24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1 जुलाई से आपकी जिंदगी में होने जा रहे ये बड़े बदलाव, इन चीजों के चुकाने होंगे ज्यादा दाम

1 July से Gas cylinder और Petrol-diesel के दामों में बढ़ोतरी हो सकती है। रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी से आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा

3 min read
Google source verification
money

1 जुलाई से आपकी जिंदगी में होने जा रहे ये बड़े बदलाव, इन चीजों के चुकाने होंगे ज्यादा दाम

नई दिल्ली। एक जुलाई से आम आदमी की जिंदगी में काफी बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों से आपकी जिंदगी पर सीधा असर पड़ेगा क्योंकि ये बदलाव बैंक, पेट्रोल-डीजल ( petrol-diesel ) , गैस सिलेंडर ( Gas cylinder ) से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( reserve bank of india ) की ओर से पैसों के लेनदेन में भी काफी बदलाव किए जा रहे हैं। रिजर्व बैंक ( rbi ) के अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI ) भी अपने कई नियमों में बदलाव करने जा रहा है। आइए आज हम आपको बताते हैं कि किन चीजों में बदलाव होने जा रहा है-


महंगा हो सकता है रसोई गैस सिलेंडर

पिछले तीन महीनों से गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो रहे हैं और लोगों का मानना है कि 1 जुलाई को भी रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। 1 मई और 1 जून को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की थी। इसके अलावा अगर गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर की बात करें तो उस पर 6 रुपए से लेकर 25 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई थी।

ये भी पढ़ें: RBI ने जारी किया बयान, कहा- सभी तरह के सिक्के पूरी तरह से वैध हैं


SBI करेगा होम लोन में बदलाव

देश का सबसे बड़ा सरकार बैंक एसबीआई ( SBI ) 1 जुलाई से रेपो रेट से जुड़े होम लोन ऑफर करेगा। बैंक के इस कदम के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से मिलने वाला होम लोन पूरी तरह से रेपो रेट पर आधारित हो जाएगा। रेपो रेट पर आधारित होने से आम जनता को काफी फायदा मिलेगा क्योंकि अगर आरबीआई रेपो रेट कम करेगा तो आपका होम लोन सस्ता हो जाएगा और अगर बढ़ाएगा तो आपका भी होम लोन महंगा हो जाएगा।


RTGS और neft से ट्रांजेक्शन करना होगा सस्ता

मोदी सरकार देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ाने के लिए RTGS और NEFT की ओर से लगाए जाने वाले एक्सट्रा चार्ज को 1 जुलाई से खत्म कर दिया जाएगा। 1 जुलाई के बाद से आपको किसी भी तरह का एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होगा। अभी जब आप NEFT से मनी ट्रांसफर करते हैं तो उसके लिए आपको के 1-5 रुपए का चार्ज वसूलते हैं। वहीं, RTGS के लिए 5-50 रुपए का चार्ज वसूला जाता है।

ये भी पढ़ें: CBDT ने IT dept को जारी किए निर्देश, कहा- लोन डिफॉल्टरों की संपत्ति की जानकारी बैंकों को दे विभाग


महंगा हो जाएगा कार खरीदना

अगर आप महिंद्रा या मारुति की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको 1 जुलाई से ज्यादा कीमत देनी होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अऩुसार 1 जुलाई से महिंद्रा अपने पैसेंजर व्हीकल की कीमतों में 36,000 रुपए तक की बढ़ोतरी करने जा रही है, जिसकी सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा। इसी तरह मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान कार डिजायर की कीमत में 12,690 रुपए तक की वृद्धि की है।


घट सकती हैं ब्याज दरें

इसके अलावा पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( PPF ), सुकन्या योजना या फिर नेशनल सेविंग स्‍कीम ( NSC ) जैसी स्कीम्स के नियमों में भी बदलाव होने जा रहा है। अगर आपने इन स्कीम्स में पैसा लगा रखा है तो आपको 1 जुलाई से कम ब्याज मिलेगा। दरअसल, सरकार जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए इन छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कटौती कर सकती है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App