23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पॉलिसी प्रीमीयम के साथ इन चीजों में हुआ बदलाव, आज से बदल गई आपकी जिंदगी

आज से अकाउंट होल्डर 24*7 ले सकेंगे आरटीजीएस की सुविधा आज से पीएनबी 2.0 ओटीपी बेस्ड सुविधा की होने जा रही है शुरुआत इंडियन रेलवे 1 दिसंबर से चलाने जा रही है कई नई ट्रेनें, होगी सुविधा

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Dec 01, 2020

rupees.jpg

Daughters earned their first fight in battle with Corona

नई दिल्ली। कैलेंडर वर्ष का आखिरी महीना शुरू हो चुका है। इस महीने पहले दिन यानी आज से आम लोगों की जेब से जुड़े कई बदलाव हो चुके हैं और कुछ दिन के कुछ घंटों के बाद शुरू हो जाएंगे। यह बदलाव बैंकिंग से लेकर इंडियन रेलवे तक और बीमा पॉलिसी से जुड़े हुए हैं। अगर आपको नहीं पता है तो आइए आपको भी बता देते हैं कि आखिर किस तरह से बदलाव होने जा रहे हैं।

पीएनबी 2.0 ओटीपी बेस्ड सुविधा

- आज से पीएनबी 2.0 ओटीपी बेस्ड कैश विदड्रॉअल सुविधा शुरू हो जाएगी।
- आज रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे के बीच पीएनबी 2.0 एटीएम से एक बार में 10,000 रुपए से ज्यादा की कैश निकालने के लिए ओटीपी डालना होगा।
- इसका मतलब यह हुआ अगर आपको आधी रात को रुपयों की जरुरत होगी जो आपको एटीएम में अपने साथ मोबाइल फोन लेकर जाना होगा।

24 घंटे मिलेगी आरटीजीएस सुविधा

- आज से यानी एक दिसंबर से आपको आरटीजीएस की सुविधा 24 घंटे और सातों दिन मिलेगी।
- आरबीआई ने आरबीआई की ओर से इसका ऐलान किया गया था।
- आज से आप कभी किसी भी समय मनी को ट्रांसफर कर पाएंगेे।
- इससे पहले आरटीजीएस सुविधा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर हफ्ते के सभी वर्किंग डेज में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध थी।

आज से शुरू हुईं यह ट्रेनें

- इंडियन रेलवे आज से नई ट्रेनें शुरू कर दी हैं।
- कोरोना काल में रेलवे की ओर से कई ट्रेनें शुरू की गई हैं।
- नई ट्रेनों में झेलम एक्सप्रेस और पंजाब मेल शामिल हैं।
- दोनों ट्रेनों को सामान्य श्रेणी के तहत चलाया जा रहा है।
- 01077/78 पुणे-जम्मूतवी पुणे झेलम स्पेशल नाम की ट्रेन हैं।
- 02137/38 मुम्बई फिरोजपुर पंजाब मेल स्पेशल रोज चलेगी।

प्रीमियम में हुआ बदलाव

- पॉलिसीधारकों को भी आज से काफी राहत मिल गई है।
- 5 साल के बाद बीमाधारक प्रीमियम की रकम को 50 फीसदी तक घटा पाएंगे।
- आधी किस्त के साथ भी पॉलिसी जारी रख पाएंगे।
- कोविड काल में इनकम कम होने के बाद यह काफी राहत भरी खबर है।