11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव 2019 तीसरा चरण: आज चुनावी मैदान में होंगे 392 करोड़पति उम्मीदवार, 11 के पास नहीं एक भी रुपया

आज तीसरे चरण के मतदान में 1612 उम्मीदवार चुनावी मैदान में आज चुनावी मैदान में होंगे 392 करोड़पति उम्मीदवार उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.95 करोड़ रुपए बीजेपी के करोड़पति उम्मीदवार 81 और कांग्रेस के करोड़पति उम्मीदवार 74

4 min read
Google source verification
election Phase 3

लोकसभा चुनाव 2019 तीसरा चरण: आज चुनावी में होंगे 392 करोड़पति उम्मीदवार, 11 के पास नहीं एक भी रुपया

नई दिल्ली।लोकसभा चुनाव 2019 तीसरा चरण का मतदान आज शुरू हो गया है। आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि इस बार चुनावी मैदान में 11 उम्मीदवार है जिन्होंने चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति जीरो बताई है। वास्तव में तीसरे चरण के मतदान से एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ( ADR Report ) की रिपोर्ट के अनुसार 1612 उम्मीदवारों में 1594 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों के विश्लेषण से जानकारी मिली है कि 392 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में होंगे। 1594 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.95 करोड़ रुपए है। इस बार सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार बीजेपी के मैदान में हैं। वहीं कांग्रेस इस मामले में पिछड़ती हुई दिखाई दे रही है। वहीं औसत संपत्ति के मामले में भी बीजेपी कांग्रेस से आगे दिखाई दे रही है। आइए आपको भी बताते हैं कि आज के उम्मीदवारों की संपत्ति के लेखेजोखे के बारे में...

यह भी पढ़ेंः-भाजपा के मुकाबले कांग्रेस के पास हैं सबसे ज्यादा 'कुबेर', अरबों रुपए की है संपत्ति

इतने उम्मीदवारों के पास इतनी संपत्ति
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के अनुसार आज चुनावी मैदान में 160 (10 फीसदी) उम्मीदवार हैं। वहीं 2 से 5 करोड़ रुपए की संपत्ति रखने वाले उम्मीदवारों की संख्या 116 (7 फीसदी), 50 लाख से 2 करोड़ रुपए की संपत्ति रखने वाले उम्मीदवारों की संख्या 310 (19 फीसदी), 10 लाख से 50 लाख रुपए की संपत्ति रखने वाले उम्मीदवारों की संख्या 423 (27 फीसदी), 10 लाख रुपए से कम संपत्ति रखने वाले उम्मीदवारों की संख्या 585 (37 फीसदी) हैं।

यह भी पढ़ेंः- चुनाव के बीच IBC की फॉरेंसिक ऑडिट में हुआ एक लाख करोड़ रुपए के घोटाले उजागर

बीजेपी के पास है इस बार सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव 2019 तीसरा चरण के चुनाव में आज बीजेपी के सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी के पास इस बार 97 उम्मीदवारों में से 81 उम्मीदवार करोड़पति हैं। कांग्रेस के 90 में 74 करोड़पति उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के 10 में से 9 उम्मीदवारों के पास करोड़ों रुपयों की संपत्ति है। वहीं सीपीआई (एम) के 10, बीएसपी के 12, शिवसेना के 9 और एनसीपी के 7 उम्मीदवारों के पास एक करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है।

यह भी पढ़ेंः- नीरव, चौकसी के फर्जीवाड़े से चांदी के गहनों का निर्यात 75 फीसदी गिरा, महज 5,832 करोड़ का हुआ निर्यात

एनपीसी के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति सबसे ज्यादा
वहीं बात पार्टी के हिसाब से उम्मीदवारों की औसत संपत्ति की बात करें तो इस बार एनसीपी बाजी मार रही है। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार तीसरे चरण में एनसीपी के 10 उम्मीदवारों के पास औसत संपत्ति 48.49 करोड़ रुपए है। वहीं बीजेपी के उम्मीदवारों के पास 13.01 करोड़ रुपए की औसत संपत्ति है। वहीं कांग्रेस की बात करें तो 90 उम्मीदवारों के पास 10.96 करोड़ रुपए की औसत संपत्ति है। बीएसपी के 92 उम्मीदवारों के पास औसत संपत्ति 1.22 करोड़, शिवसेना के 22 उम्मीदवारों के पास 2.69 करोड़ रुपए, सीपीआई (एम) के 19 उम्मीदवारों के पास औसत संपत्ति 1.76 करोड़ रुपए, समाजवादी पार्टी के 10 उम्मीदवारों के पास औसत संपत्ति 28.52 करोड़ रुपए और एआईटीसी के उम्मीदवारों के पास 4.93 करोड़ रुपए है।

सपा के इस नेता के पास है सबसे ज्यादा संपत्ति
लोकसभा चुनाव 2019 तीसरा चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार की बात करें तो उत्तरप्रदेश के एटा लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार कुंवर देवेंद्र सिंह यादव हैं। उनके पास 2,04,64,15,655 रुपए की संपत्ति है। वहीं दूसरे नंबर पर नाम महाराष्ट्र राज्य के सतारा लोकसभा सीट से एनसीपी के उम्मीदवार भोंसले श्रीमंत छत्रपति उद्यानराजे प्रतापसिंह के पास 1,99,68,13,173 रुपए की संपत्ति है। वहीं उत्तरप्रदेश के बरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रवीण सिह एरोन के पास 1,47,76,86,028 रुपए की संपत्ति है।

यह भी पढ़ेंः-इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर एयर एशिया की 70 फीसदी तक की छूट

यह है सबसे गरीब उम्मीदवार
हम यहां उन उम्मीदवारों के ले रहे हैं जिनके पास एक रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। ऐसे में आज के मतदान में सबसे गरीब उम्मीदवार कर्नाटक राज्य के बीजापुर लोकसभा सीट से श्रीवेंकटेश्वर महा स्वामीजी पास मात्र 9 रुपए की संपत्ति है। वहीं केरल के वायनाड लोकसभा सीट से चुलाव लड़ रहे एडवोकेट श्रीजीत पीआर के पास मात्र 120 रुपए की संपत्ति है। महाराष्ट्र राज्य के पुण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे जॉनसन वसंत कोल्हापुरे के पास 207 रुपए की संपत्ति है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.