
टैरिफ बैरियर को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपिय यूनियन को दी सलाह, कहा- छोड़ें सभी टैरिफ बैरियर
नर्इ दिल्ली। अमरीकी राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को टैरिफ बैरियर को लेकर यूरोपिय यूनियन (र्इयू) को नर्इ सलाह दी है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यूरोपिय यूनियन सभी तरह के टैरिफ बैरियर को छोड़ दे। ट्रंप ने र्इयू को ये सलाह ट्वीट कर दी है। गौरतलब है कि अमरीकी राष्ट्रपति का ये सलाह ठीक एेसे समय पर अाया है जब यूरोपिय कमीशन के अध्यक्ष जीन क्लाउड अमरीकी दौर पर जाने वाले है। इस दौरान वो अमरीकी राष्ट्रपति से व्हाइट हाउस में मिलेंगे।
ट्रंप ने किया ट्वीट
अमरीकी राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में कहा है कि, "कल यूरोपिय यूनियन के अध्यक्ष व्यापार को लेकर बाताचीत के लिए वाॅशिंगटन आ रहे हैं। मेेरे पास उनके लिए एक आर्इडिया है। अमरीका आैर यूरोपिय यूनियन टैरिफ बैरियर आैर सब्सिडी को खत्म कर दे! तब जाकर ये अंततः फ्री मार्केट आैर साफ-सुथरा व्यापार होगा। उम्मीद है कि वो एेसा करें, हम तैयार हैं लेकिन वो एेसा नहीं करेंगे। " इसके पहले भी टर्ंप लगातार अपने ट्वीट से टैरिफ वाॅर को लेकर चर्चा में रहे हैं।
यूरोपिय यूनियन पहले धमकी दे चुका है अमरीका
आपको ज्ञात हो कि इसी साल पहले डोनाल्ड ट्रंप ने स्टी आैर एल्यूमिनियम के आयात पर टैरिफ लगाया था। इसमें यूरोपिय यूनियन भी शामिल था। जिसके बाद यूरोपिय यूनियन ने भी कर्इ अमरीकी उत्पादों पर टैरिफ लगाया था। इसमें मोटरसाइकिल, जीन्स आैर व्हिस्की शामिल था। यही नहीं ट्रंप ने यूरोपिय आॅटोमोबाइल के आयात पर 20 फीसदी टैरिफ लगाने की भी धमकी दी थी। ट्रंप की इस धमकी के बाद यूरोपिय यूनियन ने कहा था कि इससे सबसे पहले अमरीकी अर्थव्यवस्था को धक्का लगेगा।
यह भी पढ़ें -
Published on:
25 Jul 2018 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
