
Linkedin Report
LinkedIn एक प्रोफेशनल सोशल मीडिया कंपनी है। जो अलग-अलग या समान सेक्टरों में काम कर रहे प्रोफेशनल्स को एक प्लेटफार्म मुहैया कराती है। जहां प्रोफेशनल्स एक-दूसरे के साथ कांटेक्ट में रह पाते हैं और करियर संबंधी अपडेट भी शेयर करते रहते हैं। LinkedIn ने एक रिपोर्ट के माध्यम से भारत की टॉप 25 कंपनियों की लिस्ट जारी की, जो करियर ग्रोथ के लिए सबसे बेहतर मानी जा रही हैं। यह लिस्ट पूरी तरह से LinkedIn पर उपलब्ध डेटा के आधार पर तैयार की गई है, जिसमें स्किल डेवेलपमेंट, प्रमोशन की संभावना और कंपनी के भीतर लंबे समय तक टिके रहने की प्रवृत्ति जैसे बिंदुओं को ध्यान में रखा गया है।
इस LinkedIn Report को तैयार करने का मकसद देश की टॉप कंपनियों के बारे में जानना है जो कर्मचारी के लिए काम करने की एक बढ़िया जगह जगह हो सकती है। इस लिस्ट में Tata Consultancy Services (TCS) पहले स्थान पर है। उसके बाद Accenture, Infosys, Fidelity Investments और Cognizant क्रमश: दूसरे से लेकर पांचवें स्थान पर हैं।
Tata Consultancy Services (TCS)– मुंबई स्थित यह आईटी कंपनी ग्लोबल स्तर पर सॉफ्टवेयर सेवाओं और बिजनेस सॉल्यूशन देने का काम करती है।
Accenture– आयरलैंड की यह कंपनी मैनेजमेंटऔर टेक्निकल सलाह सेवाओं में प्रमुख है।
Infosys– बेंगलुरु की यह फर्म विभिन्न उद्योगों को आईटी समाधान उपलब्ध कराती है।
Fidelity Investments– वित्तीय सेवाओं में विशेषज्ञता रखने वाली अमेरिकी कंपनी, जो भारत में भी सक्रिय है। ये कंपनी व्यक्तियों और अलग-अलग संस्थानों को ब्रोकरेज सेवाएं देती है।
Cognizant– डिजिटल बदलाव और आईटी कंसल्टिंग के क्षेत्र में काम करने वाली प्रमुख कंपनी।
Oracle– अलग-अलग कंपनियों को डाटाबेस सॉफ्टवेयर और क्लाउड सेवाएं देती है।
JP Morgan Chase– ग्लोबल इन्वेस्टमेंट बैंक जो भारत में बैंकिंग और फाइनेंस में सक्रिय है।
Amazon– ई-कॉमर्स के साथ-साथ क्लाउड और AI सेवाओं में भी शामिल है। कंपनियों को क्लाउड सेवा मुहैया कराती है।
Alphabet (Google’s parent company)– इंटरनेट और टेक्नोलॉजी सेक्टर में काम करती है।
DTCC– वित्तीय लेनदेन के प्रोसेसिंग का काम करती है।
Capgemini– टेक्नोलॉजी और कंसल्टिंग की फ्रेंच मल्टीनेशनल कंपनी।
Salesforce– CRM सॉल्यूशन देने वाली प्रमुख क्लाउड कंपनी।
Synopsys – सेमीकंडक्टर डिजाइन और ऑटोमेशन में कम्पनी शानदार काम कर रही है ।
Continental– ऑटोमोटिव उपकरणों और टेक्नोलॉजी के निर्माण में विशेष।
Wells Fargo – अमेरिकी बैंक जो भारत में बैक ऑफिस ऑपरेशन्स संभालता है।
HCL Tech– नोएडा आधारित आईटी और इंजीनियरिंग सर्विस प्रोवाइडर।
ServiceNow– आईटी और एचआर प्रोसेसेज़ के लिए क्लाउड-आधारित प्लेटफॉर्म मुहैया करती है।
Morgan Stanley– इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और संपत्ति प्रबंधन में एक प्रमुख नाम।
Mastercard– डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में अग्रणी कंपनी।
RTX (Formerly Raytheon Technologies)– रक्षा और एयरोस्पेस सेक्टर में काम करती है।
Stripe– फिनटेक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी जो ऑनलाइन पेमेंट के क्षेत्र में काम करती है।
Atlassian – collaboration और project management टूल्स जैसे जिरा के लिए जानी जाती है।
MSCI– बढ़िया निवेश के लिए टूल्स और एनालिटिक्स सेवाएं देती है।
Eli Lilly– फार्मास्यूटिकल्स और हेल्थ रिसर्च में कार्यरत ग्लोबल कंपनी।
American Express– क्रेडिट कार्ड, पेमेंट सेवाएं और यात्रा मैनेजमेंट में विशेषज्ञता रखती है।
Updated on:
10 Apr 2025 11:30 am
Published on:
10 Apr 2025 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
