
Vikas Divyakirti: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे ने जहां एक तरफ कोचिंग संस्थानों (Delhi Coaching) पर कई सवाल खड़े किए हैं। वहीं दूसरी तरफ कई मशहूर शिक्षकों को भी छात्रों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में विकास दिव्यकीर्ति के छात्र भी उनसे नाराज हो गए, जबकि छात्र गुरु विकास की हर बात मानते और सुनते थे। कई छात्र प्रोटेस्ट के दौरान भी शिक्षकों से नाराज होते नजर आए। वहीं इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए विकास दिव्यकीर्ति ने अपनी बात रखी है।
विकास दिव्यकीर्ति ने छात्रों की नाराजगी को देखते हुए घटना के चौथे दिन अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने ट्वीट करके सभी छात्रों के साथ अपनी बात शेयर की। साफ लफ्जों में अपनी गलती मानी और माफी भी मांगी। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे मानते हैं कि वे स्टूडेंट्स की अपेक्षा पर खड़े नहीं उतरे।
इस प्रतिक्रिया के बाद विकास दिव्यकीर्ति ने एक और स्टेप लिया, जिसके कारण उनकी चर्चा हो रही है। उन्होंने राव कोचिंग सेंटरके पीड़ित स्टूडेंट्स के लिए दो बड़े ऐलान किए हैं। विकास दिव्यकीर्ति ने श्रेया यादव, तान्या सोनी और नेविन डेल्विन के परिवार की मदद के लिए 10-10 लाख रुपये आर्थिक मदद की घोषणा की है। साथ ही कहा कि भविष्य में भी इनके परिवार को किसी तरह की सहायता की आवश्यकता होती है तो मदद करके वह कृतज्ञ होंगे।
इतना ही नहीं दिव्यकीर्ति ने हादसा ग्रस्त कोचिंग के विद्यार्थियों की पढ़ाई में मदद की पेशकश की। उन्होंने कहा, “हम सामान्य अध्ययन, टेस्ट सीरीज और ऑप्शनल विषयों की तैयारी के लिए उन्हें निशुल्क शैक्षणिक सहायता और कक्षाएं उपलब्ध कराएंगे। किसी भी तरह की मदद के लिए छात्र करोल बाग स्थित कार्यालय के संपर्क डेस्क से बात करें।" v
Updated on:
06 Aug 2024 10:33 am
Published on:
05 Aug 2024 10:20 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
