26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AI Professional Demand: 2026 तक बढ़ सकती है AI प्रोफेशनल की डिमांड, सूचना मंत्रालय की रिपोर्ट का दावा

AI Professional Demand: NEP 2020 के तहत, सरकार ने उच्च शिक्षा से लेकर स्कूली शिक्षा तक एआई, मशीन लर्निंग और कोडिंग आदि पर फोकस बढ़ाया है। वहीं MeitY का दावा है कि आने वाले समय में एआई प्रोफेशनल्स की मांग बढ़ सकती है।

2 min read
Google source verification
AI Professional Demand

एआई प्रोफेशनल डिमांड (क्रेडिट- पत्रिका)

AI Professional Demand: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने हाल ही में एक रिपोर्ट में एआई को लेकर कई दावे किए हैं। विकसित भारत के सपने को सच करने में एआई बड़ी भूमिका निभाएगा। ऐसे में एआई प्रोफेशनल्स की डिमांड बढ़ने वाली है। मंत्रालय की ओर से बताया गया कि अगले साल तक एआई प्रोफेशनल की डिमांड 1 मिलियन तक पहुंच सकती है।

दरअसल, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय द्वारा ‘भारत की AI क्रांति विकसित भारत के लिए एक रोडमैप’ नामक रिपोर्ट जारी की गई। इस रिपोर्ट में कहा गया कि एआई प्रोफेशनल्स की मांग आने वाले समय में बढ़ सकती है और 2026 तक ऐसे 10 लाख कुशल लोगों की आवश्यकता होगी।

एआई से पीचएडी करने वालों को स्कॉलरशिप

वहीं इस रिपोर्ट में बताया गया कि भविष्य में एआई की बढ़ती मांग को देखते हुए केंद्र सरकार ने एआई स्किल्स को पठन-पाठन के साथ जोड़ने की पहल की। NEP 2020 के तहत, सरकार ने उच्च शिक्षा से लेकर स्कूली शिक्षा तक एआई, मशीन लर्निंग और कोडिंग आदि पर फोकस बढ़ाया है। इसी के साथ सरकार टॉप 50 NIRF रैंकिंग वाले संस्थानों में AI पर शोध करने वाले फुलटाइम पीएचडी कैंडिडेट्स को स्कॉलरशिप दे रही है। वहीं टियर 2 और टियर 3 शहरों में डाटा और एआई लैब स्थापित किए जा रहे हैं। NIELIT दिल्ली में एक मॉडल डाटा लैब पहले से ही स्थापित है।

यह भी पढ़ें- जेईई एडवांस रिजल्ट आने से पहले देखें इन 7 IIT की QS Ranking

कंप्यूटर साइंस में दाखिला लेने वालों की संख्या में वृद्धि

इधर, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) के अनुसार, शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए बीटेक सीटों में वृद्धि हुई है। नए सत्र में एडमिशन लेने वालों की संख्या बढ़कर 14.9 लाख हो गई है। यह चार वर्षों में लगभग 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। दिलचस्प ये है कि यह वृद्धि मुख्य रूप से कंप्यूटर साइंस, AI/मशीन लर्निंग, साइबर सुरक्षा, क्लाउड कंप्यूटिंग और ब्लॉकचेन जैसे क्षेत्रों में हुई है।

यह भी पढ़ें- 3 जून से शुरू होगी जोसा काउंसलिंग, IIT, NIT में दाखिले के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स

आईआईटी से करें एआई कोर्स (AI Courses in IIT)

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप एआई, 5जी और सेमीकंडक्टर डिजाइन को विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। इससे यह सुनिश्चित होगा कि ग्रेजुएट कैंडिडेट्स नौकरी के लिए अपनी पूरी क्षमता और कौशल के साथ तैयार हैं। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौजूदा समय में कई आईआईटी जैसे कि आईआईटी मद्रास कई सारे एआई आधारित कोर्स ऑफर कर रहा है।