
AIIMS MBBS 2018 Registration
AIIMS में सीटों की संख्या में भी इजाफा किया गया है। चिकित्सा शिक्षा के लिये MBBS प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है। सोनवार 5 फरवरी से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। परीक्षा का आयोजन मई माह की 26 और 27 तारीख को होगा।
पुरे देशभर में 9 AIIMS संस्थानों, नई दिल्ली, पटना, भोपाल, जोधपुर , भुवनेश्वर, ऋषिकेश, रायपुर , गुंटूर (आंध्र प्रदेश) और नागपुर (महाराष्ट्र) में MBBS 2018 Exam कार्यक्रम में प्रवेश लेने की इच्छुक अभ्यर्थी को 5 मार्च 2018 से पहले आवेदन करना होगा । आधिकारिक नोटिफ़ातिओं के मुताबिक, प्रवेश परीक्षा 26 और 27 मई 2018 को पूरे देश में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
AIIMS MBBS 2018 Education Qualification
अभ्यर्थी अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान के साथ मान्यताप्राप्त शिक्षा बोर्ड से 12 वीं परीक्षा में उत्तीर्ण या समकक्ष होना चाहिए ।
अनारक्षित श्रेणी के आवेदकों ने कुल मिलाकर उपर्युक्त परीक्षा में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त किए हों जबकि एससी / एसटी / ओपीएच श्रेणी के उम्मीदवारों ने 50% अंक अर्जित किए हों।
AIIMS MBBS 2018 Entrance Exam
AIIMS MBBS 2018 प्रवेश परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन परीक्षा शनिवार 26 मई और 27 मई 2018 को सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे और दोपहर 3:30 बजे से 6:30 बजे दो पाली में आयोजित की जाएगी।
अभ्यर्थी परीक्षा और उससे सम्बंधित जानकारी आधिकारिक नोटिफिएक्शन में पढ़ सकते हैं : क्लिक करें
AIIMS MBBS 2018 Entrance Exam Center
आवेदन शुल्क के भुगतान के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों का विकल्प दिया जाएगा जो कि क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग द्वारा देय है। अभ्यर्थियों को पहली प्राथमिकता के आधार पर प्रमुख शहरों में से अपनी पसंद का शहर आवंटित किया जाएगा। इसलिए एम्स में MBBS 2018 के कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी 2018 से शुरू हो जाएगी।
Published on:
03 Feb 2018 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
