
AIIMS MBBS result 2018 Merit List हुई घोषित, 4 स्टूडेंट ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल
मेडिकल लाइन में अपने करियर का सपना देख रहे है स्टूडेंट्स के इतंजार को खत्म करते हुए ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने AIIMS MBBS results 2018 का परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम जारी करने के साथ एम्स ने छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी।
MBBS Course के लिए 800 से अधिक सीटें
आपको जानकर हैरानी होगी इस बार के AIIMS MBBS के परिणामों में 4 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए हैं, वहीं 2134 अभ्यर्थी 99 पर्सेंटाइल से अधिक अंक लाने में सफल रहे। आपको बता इस एंट्रेस एग्जाम में सफल हुए स्टूडेंट्स को नई दिल्ली के साथ पटना, भोपाल, जोधपुर, भुवनेश्वर, ऋषिकेश, रायपुर, गुंटुर और नागपुर कैंपस में भी प्रवेश दिया जाएगा। वर्तमान में इन सभी कॉलेजों में MBBS Course में कुल मिलाकर 800 से अधिक सीटें हैं। एम्स एमबीबीएस एंट्रेंस एग्जाम 2018 का आयोजन 26 और 27 मई 2018 को दो शिफ्टों में किया गया था।
ध्यान रहे एम्स एमबीबीएस की परीक्षा में सफल होने वाले स्टूडेंट्स को निर्धारित समय पर कॉलेज में रिपोर्ट करना पड़ेगा। साल 2017 में एम्स एमबीबीएस एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे 15 जून को जारी किए गए थे। पिछले साल 364242 उम्मीदवारों में से 284737 उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। वहीं सूरत की रहने वाली निषिता पुरोहित ने प्रथम स्थान हासिल किया था।
AIIMS MBBS Entrance Exam से जुड़ी Important Dates
रिजल्ट / मेरिट लिस्ट - 18 जून
पहली काउंसिलिंग - 3 जुलाई से 6 जुलाई
दूसरी काउंसिलिंग - 3 अगस्त
तीसरी काउंसिलिंग - 5 सितंबर
ओपन काउंसिलिंग - 27 सितंबर
ये है कट—आॅफ लिस्ट
छात्र—छात्राओं की मेरिट लिस्ट की बात करें तो संस्थान की ओर से जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कट आॅफ 98.8334496 प्रतिशत रही है। जबकि ओबीसी (एनसीएल) उम्मीदवारों के लिए 97.0117712 पर्सेंटाइल और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 93.6505421 पर्सेंटाइल कट-ऑफ रही। इस बार AIIMS MBBS परीक्षा में 3.5 लाख से 4 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। स्टूडेंट अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.org पर चेक कर सकते है।
Published on:
18 Jun 2018 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
