scriptAILET exam 2020 उत्तर कुंजी जारी, ऐसे करें चेक | AILET exam 2020 Answer Keys released at official website | Patrika News

AILET exam 2020 उत्तर कुंजी जारी, ऐसे करें चेक

locationजयपुरPublished: Sep 30, 2020 04:46:47 pm

AILET exam 2020 : राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय दिल्ली (National Law University Delhi) (एनएलयू दिल्ली) (NLU Delhi) ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2020 (All India Law Entrance Test) (AILET) की अनंतिम उत्तर कुंजी (answer keys) प्रश्न पत्रों के साथ अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार AILET 2020 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे उत्तर कुंजी और प्रश्न पत्र ऑनलाइन देख सकते हैं।

आरपीएससी स्कूल व्याख्याता answer key विभिन्न विषयों की जारी

Kerala KEAM 2020 answer key

AILET exam 2020 : राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय दिल्ली (National Law University Delhi) (एनएलयू दिल्ली) (NLU Delhi) ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2020 (All India Law Entrance Test 2020) (AILET 2020) की अनंतिम उत्तर कुंजी (answer keys) प्रश्न पत्रों के साथ अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार AILET 2020 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे उत्तर कुंजी और प्रश्न पत्र nludelhi.ac.in पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) (एनटीए) (NTA) ने 26 सितंबर, 2020 को एआईएलईटी 2020 परीक्षा (AILET 2020 examination) का आयोजन किया था। परीक्षा का आयोजन शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए बीए एलएलबी (ऑनर्स) और एलएलएम पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित की गई थी। आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उम्मीदवार उत्तर कुंजी और प्रश्न पत्रों को जांचने के बाद अगर कोई आपत्ति दर्ज करवाना चाहते हैं, तो 30 सितंबर (शाम 5 बजे) तक इस ईमेल पर भेज सकते हैं : ailetadmissions@nludelhi.ac.in

NLU AILET answer key 2020 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट nludelhi.ac.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर “Notification – Question Booklets with Provisional Answer Keys (Dt. 29/09/2020)” लिंक पर क्लिक करें

AILET answer keys और प्रश्न पत्रों के साथ स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगी पीडीएफ

-पीडीएफ को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो