26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AKTU Counselling 2025: एकेटीयू बीटेक काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी, जानें डिटेल्स

AKTU: इस बार बीटेक में एडमिशन के लिए सात चरणों में काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जाएगी, जिसमें दो विशेष चरण भी शामिल हैं। पहले चार चरणों में सीटें जेईई मेन की मेरिट सूची के आधार पर आवंटित की जाएंगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anurag Animesh

Jun 24, 2025

AKTU Counselling 2025

AKTU Counselling 2025(Photo-AKTU)

AKTU Counselling 2025: Uttar Pradesh Technical University (AKTU) से एफिलिएटेड 300 से अधिक प्राइवेट और सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक कोर्स में दाखिले के लिए प्रस्तावित काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार AKTU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर UPTAC 2025 (उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग) के लिंक के माध्यम से पूरी जानकारी ले सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-UP Polytechnic Result 2025 जारी, सीधे इस लिंक से चेक करें परिणाम

AKTU Admission: सात चरणों में काउंसलिंग प्रक्रिया होगी आयोजित


इस बार बीटेक में एडमिशन के लिए सात चरणों में काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जाएगी, जिसमें दो विशेष चरण भी शामिल हैं। पहले चार चरणों में सीटें जेईई मेन की मेरिट सूची के आधार पर आवंटित की जाएंगी। इसके बाद पांचवें चरण में "इंटरनल स्लाइडिंग" का विकल्प दिया जाएगा। वहीं, छठे और सातवें चरण के लिए नए रजिस्ट्रेशन कराए जा सकेंगे। इन अंतिम चरणों में जेईई मेन, सीयूईटी यूजी और इंटरमीडिएट योग्यता रखने वाले छात्र आवेदन कर सकेंगे।

AKTU: काउंसलिंग शेड्यूल इस प्रकार है

पहला चरण:
ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग और सीट लॉकिंग 10 जुलाई से शुरू होकर 12 जुलाई तक चलेगी। चयनित सीटों की पुष्टि के लिए शुल्क जमा करने की तारीख 14 से 17 जुलाई निर्धारित की गई है। इसी दौरान उम्मीदवारों को फ्रीज या फ्लोट विकल्प भी चुनना होगा।

दूसरा चरण:
इस चरण में च्वाइस फिलिंग 18 और 19 जुलाई को होगी, जबकि सीट अलॉटमेंट 21 जुलाई को जारी किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थी 21 से 23 जुलाई तक शुल्क जमा करने, सीट फ्रीज/फ्लोट विकल्प और ऑनलाइन सीट विड्रॉल का विकल्प अपना सकेंगे।

तीसरा चरण
च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 24 से 26 जुलाई तक चलेगी और सीट अलॉटमेंट 28 जुलाई को होगा। सीट कन्फर्मेशन और ऑनलाइन सीट विड्रॉल की प्रक्रिया 28 व 29 जुलाई को होगी।

चौथा चरण
30 जुलाई को सभी आवंटित सीटें अपने आप फ्रीज हो जाएंगी। इसके बाद 30 जुलाई से 1 अगस्त तक फीस जमा करनी होगी। साथ ही, उम्मीदवार 30 जुलाई से 4 अगस्त तक ऑनलाइन सीट विड्रॉल भी कर सकेंगे।

यह खबर भी पढ़ें:-Bihar Polytechnic Result 2025 जारी, सीधे इस लिंक से देखें परिणाम