Bihar Polytechnic Result 2025: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा [DCECE (PE / PM / PMM)] 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट और रैंक कार्ड देख सकते हैं। बिहार पॉलिटेक्निक परीक्षा का आयोजन 31 मई और 1 जून 2025 को किया गया था। इस परीक्षा के माध्यम से पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग, पारा मेडिकल (मैट्रिक स्तर) और पारा मेडिकल (इंटरमीडिएट स्तर) कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा।
यह खबर भी पढ़ें:-कब जारी होगा NIOS 10th Result 2025? जानें कैसे चेक कर पाएंगे परिणाम
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद 'डाउनलोड सेक्शन' में जाएं।
DCECE (PE / PM / PMM)-2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
आपके सामने रैंक कार्ड लॉगिन पेज खुलेगा।
यहां अपना रोल नंबर और जन्मतिथि भरकर लॉगिन करें।
'शो रैंक' विकल्प पर क्लिक करें।
अब स्क्रीन पर रैंक कार्ड दिखाई देगा, जिसमें आपका स्कोर और रैंक होगी।
रैंक कार्ड को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होना होगा। यह प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग के समय अभ्यर्थियों को अपने डाक्यूमेंट्स और उनकी कॉपियां साथ लानी होंगी, जिनका वेरिफिकेशन किया जाएगा। डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद परीक्षार्थियों को उनके प्राप्त अंकों और रैंक के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी। डिटेल काउंसलिंग शेड्यूल और आवश्यक डाक्यूमेंट्स की लिस्ट जल्द ही बोर्ड की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें:-UP Polytechnic Result 2025 जारी, सीधे इस लिंक से चेक करें परिणाम
Published on:
23 Jun 2025 07:25 pm