
AKTU Result 2024
AKTU Result 2024 : Abdul Kalam Technical University(AKTU ) ने शैक्षणिक वर्ष 2024 के लिए कई कोर्सों का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें UG, PG, B.Tech समेत कई कोर्स शामिल हैं। छात्र अपना रिजल्ट AKTU के आधिकारिक वेबसाइट aktu.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। सीधे इस लिंक से भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है। AKTU Result 2024
AKTU ने नवंबर में होने वाली परीक्षा की तारीख बढ़ा दी है। नवंबर में Carry Over का परीक्षा होना था। नवंबर में होने वाले Carry Over परीक्षा अब अगले वर्ष शुरुआत में कराने की योजना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Carry Over परीक्षा ऑनलाइन मोड में कराया जाएगा। जिसके लिए यूनिवर्सिटी की तरफ से तैयारी की जा रही है।
Final Year के छात्रों के लिए Special Back Exam अलग से कराई जा रही है। छात्रों पर अधिक दवाब ना पड़ें, इसलिए यह फैसला लिया गया है। Abdul Kalam Technical University लखनऊ में स्थित है। इस यूनिवर्सिटी से राज्य के अलग-अलग जिलों से कई कॉलेज Affiliated हैं। Semester Wise परीक्षा ली जाती है और परीक्षा के एक या डेढ़ महीने बाद परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए जाते हैं।
Published on:
08 Nov 2024 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
