
Amazon Future Engineer, amazon future engineer program in hindi, amazon program manager, education, education news in hindi, engineering courses, amazon jobs, govt jobs, computer science, computer software
बच्चों को कंप्यूटर इंजीनियर बनाने के लिए अमेजन हर वर्ष एक करोड़ बच्चों को Amazon Future Engineer के तहत कंप्यूटर कोडिंग सिखाएगा। गुरुवार को कंपनी ने बताया कि कम आय वाले परिवार के बच्चों को इस योजना से लाभ मिलेगा। इसके लिए कंपनी ग्रीष्मकालीन शिविरों, ट्रेनिंग सहित अन्य खर्चों को वहन करेगी।
अमेजन के वर्ल्डवाइड कंज्यूमर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ विल्के ने कहा, ‘हम आशा करते हैं कि इस योजना के तहत प्रशिक्षण लेने वाले छात्र आगे चलकर कंपनी के लिए भी काम करेंगे। मौजूदा समय में कंपनियां प्रौद्योगिकी पर ज्यादा भरोसा कर रही हैं।
कंपनी ने बताया कि ‘Amazon Future Engineer’ के तहत इसके लिए अभियान चलाए जाएंगे। इसमें कंपनी के कर्मचारी स्वयंसेवक की भूमिका निभाएंगे साथ ही ऑनलाइन कक्षाओं में छात्रों को शिक्षित करेंगे। कंपनी ने देश भर में शिक्षकों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए भुगतान करने की योजना बनाई है। इसके अलावा कॉलेज के छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृत्ति और इंटर्नशिप जैसे अवसर भी प्रदान किए जाएंगे।
Amazon Future Engineer के लिए ऐसे करें अप्लाई
अमेजन फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम में अप्लाई करने के लिए आप सीधे ही amazonfutureengineer.com ओपन कर सकते हैं और वहां से अपने योग्य प्रोग्राम को चुन कर उसके लिए साइन अप कर सकते हैं अथवा यदि आप यूथ है और कोडिंग जानते हैं और इसमें भी एक्सपर्टाइज हासिल करना चाहते हैं तो edhesive.com/amazon पर साइन अप कर अप्लाई कर सकते हैं।
बच्चों के लिए अमेजन दे रहा है स्कॉलरशिप्स
यही नहीं Amazon Future Engineer के तहत अमेजन बच्चों को स्कॉलरशिप्स भी दे रहा है। ये स्कॉलरशिप उन्हीं को दी जाएगी जो अमेजन की शर्तें पूरी करते होंगे। इसके लिए आप www.codingwithkids.com/amazon/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
Amazon Future Engineer के तहत मिलेगी जॉब भी
अगर आप कोडिंग जानते हैं या आपने कम्प्यूटर साइंज से रिलेटेड कोर्सेज में B.E., B.Tech., M.E., M. Tech. या अन्य कोई डिग्री ली हुई है तो आप सीधे ही जॉब्स के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको https://www.amazon.jobs/en/landing_pages/amazonfutureengineer पर अप्लाई करना होगा।
Published on:
02 Nov 2018 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
