23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AMU Entrance Exam Postpone: एएमयू ने रद्द की सभी प्रवेश परीक्षाएं, विद्यार्थियों के लिए जारी किए जरुरी निर्देश

AMU Entrance Exam Postpone: एएमयू ने रद्द की प्रवेश परीक्षाएं, छात्रों को दी हॉस्टल छोड़ घर जाने की सलाह

2 min read
Google source verification
AMU Entrance Exam Postpone

AMU Entrance Exam Postpone

AMU Entrance Exam Postpone: उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर दिया है। विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा 20 जून से 11 जुलाई तक होनी थी। विश्वविद्यालय के अनुसार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 2021-22 सत्र की प्रवेश परीक्षा की तारीखों को फिलहाल स्थगित कर गया है। नया शेड्यूल जल्द सामने आएगा। छात्र इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट amucontrollerexams.com पर जाकर इसे देख सकते हैं।

Read More: Sarkari Naukri: एनपीसी ने प्रोजेक्ट इंजीनियर्स के पदों पर भर्तियां निकालीं, जल्द करें ऑनलाइन अप्लाई

महामारी की स्थिति चिंताजनक

विश्वविद्यालय ने छात्रों को हॉस्टल छोड़ने के साथ वापस अपने घर जाने की भी सलाह दी है। नोटिस के अनुसार पूरे देश में कोरोना महामारी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। छात्रावास में भी महामारी का खतरा बना हुआ है। विद्यार्थियों को सलाह दी गई है कि वह हॉस्टल छोड़कर अपने घर का रुख करें। छात्रों को सभी लेक्चर और रिसर्च वर्क ऑनलाइन मोड से सीखने की सलाह दी गई है।

Read More: Sarkari Naukri 2021: असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई पदों पर रिक्तियां निकालीं, पढ़ें पूरी डिटेल

कोरोना का टीका लगवाने का आग्रह

विश्वविद्यालय ने पांच अप्रैल को कोरोना के संबंध में एक संशोधित दिशानिर्देश जारी किया था। इसमें 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी कर्मचारियों से टीकाकरण कराने का आग्रह किया गया है। इसके साथ शिक्षकों, छात्रों और कर्मियों को कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों, पुस्तकालयों, विभागों और केंद्रों में हर समय मास्‍क पहनकर रहने का निर्देश दिया गया है। कैंपस के अंदर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित है। विश्वविद्यालय ने कहा है कि प्रोटोकॉल का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी होगी।

Read More: Delhi Police Constable Admit Card 2021: कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड

ऐसे जाने अधिसूचना के बारे में

- वेबसाइट amucontrollerexams.com पर जाकर नोटिस और अपडेट के विकल्प पर जाएं।

- यहां पर एमयू की तरफ से जारी अधिसूचना सामने होगी।

- इस पर ऑनलाइन मोड से परीक्षा लेने की बात कही गई है।

Web Title: AMU Entrance Exam Postpone: entrance exams delay due to corona