16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anant Ambani को सालाना इतने करोड़ रूपये मिलेगी सैलरी, जानें कहां से और कितने पढ़े हैं अनंत

Anant Ambani Salary: अगर अनंत अंबानी बिजनेस के सिलसिले में यात्रा करते हैं, तो उनके और उनके साथ जाने वाले लोगों (जैसे पत्नी या सहायक) के यात्रा, ठहरने और खाने-पीने का सारा खर्च कंपनी उठाएगी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Jun 30, 2025

Anant Ambani

Anant Ambani

Anant Ambani Position in Reliance: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी को कंपनी ने मई 2025 में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया था। अब कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि अनंत को सालाना 10 करोड़ से 20 करोड़ रुपये तक का वेतन मिलेगा। रिलायंस ने जानकारी दी कि कि उनका वेतन, भत्ते और सुविधाएं 10 से 20 करोड़ रुपये सालाना के बीच होंगी। हर साल वेतन में कितनी बढ़ोतरी होगी, यह कंपनी की HRNR (मानव संसाधन, नामांकन और वेतन) कमेटी तय करेगी।

Anant Ambani: वेतन के अलावा मिलेंगी ये सुविधाएं


रहने के लिए घर या हाउस रेंट अलाउंस
घर के रख-रखाव का खर्च
बिजली, पानी, गैस जैसी चीज़ों का भुगतान
परिवार के साथ यात्रा करने का खर्च
फर्निशिंग और मरम्मत का खर्चा
इसके अलावा, अनंत को कंपनी के मुनाफे के आधार पर भी अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा, जिसे HRNR कमेटी तय करेगी।

Anant Ambani Salary: सैलरी के अलावा मिलेंगी कई सुविधाएं


अगर अनंत अंबानी बिजनेस के सिलसिले में यात्रा करते हैं, तो उनके और उनके साथ जाने वाले लोगों (जैसे पत्नी या सहायक) के यात्रा, ठहरने और खाने-पीने का सारा खर्च कंपनी उठाएगी। इन खर्चों को वेतन में नहीं गिना जाएगा। इसी तरह, ऑफिस के काम के लिए दी गई गाड़ी और घर पर इस्तेमाल होने वाले फोन/इंटरनेट का खर्च भी कंपनी उठाएगी। कंपनी अनंत अंबानी और उनके परिवार की सुरक्षा का भी इंतजाम करेगी और इस पर आने वाला खर्च भी वेतन में शामिल नहीं माना जाएगा।

फाइलिंग में यह भी बताया गया कि रिलायंस के सभी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स को मिलाकर कंपनी हर साल कुल मिलाकर अपने शुद्ध मुनाफे का सिर्फ 1% ही वेतन और भत्तों के रूप में दे सकती है। अनंत अंबानी के साथ ही मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) के दूसरे बेटे आकाश अंबानी और ईशा अंबानी रिलायंस के कई कंपनियों में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर हैं।

Anant Ambani Education: कितने पढ़ें-लिखे हैं अनंत अंबानी

अनंत अंबानी की पढ़ाई -लिखाई की बात करें तो अनंत की स्कूलिंग मुंबई से ही हुई है। मुंबई के Dhirubhai Ambani International School से उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की। उसके बाद ग्रेजुएशन के लिए अनंत USA चले गए। यहां उन्होंने Brown University से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। यहां से उन्होंने इकोनॉमिक्स में डिग्री हासिल की।