28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Safety Tips: पढ़ाई या जॉब के लिए जा रही हैं दूसरे शहर? हॉस्टल चुनते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

Girls Hostel Safety Tips: पहली बार जो लड़कियां हॉस्टल या पीजी रहने जा रही हैं, उन्हें और भी सतर्क रहने की जरूरत है। आंध्र प्रदेश स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के वॉशरूम में एक सीक्रेट कैमरा लगा हुआ मिला। ऐसे में लड़कियों को हॉस्टल खोजते वक्त ये टिप्स जरूर ध्यान में रखना चाहिए-

2 min read
Google source verification
Girls Hostel Safety Tips

Girls Hostel Safety Tips: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर (Kolkata Trainee Doctor Rape And Murder Case) के साथ हुए रेप और हत्या मामले ने सभी को चौंका दिया। वहीं कुछ दिनों पहले आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh Hidden Camera Viral Video) से एक चौंकाने वाली खबर आई। आंध्र प्रदेश स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के वॉशरूम में एक सीक्रेट कैमरा लगा हुआ था। कैमरा लगाने वाले के पास से लड़कियों 300 से ज्यादा वीडियो मिले। कुछ ऐसी ही घटना चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में एक साल पहले हुई थी। कोलकाता हो या आंध्र प्रदेश या फिर चंडीगढ़, महिलाओं की सुरक्षा अब बड़ा सवाल बनता जा रहा है। स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाली हर दूसरी लड़की असुरक्षित महसूस कर रही है।

हॉस्टल चुनते वक्त सतर्क रहने की जरूरत है (Girls Hostel Safety Tips)

जब कोई लड़की पढ़ाई या फिर कामकाज के सिलसिले में अपने शहर या राज्य को छोड़कर दूसरे शहरों का रुख करती है तो उसके पास आश्रय लेने के लिए पीजी या हॉस्टल का ही सहारा रहता है। ऐसे में लड़कियों को रिकॉर्ड करने जैसी घटनाएं हमें सोचने पर मजबूर कर देती है कि आखिर ये लड़कियां फिर कहां जाएं? पहली बार जो लड़कियां हॉस्टल या पीजी रहने जा रही हैं, उन्हें और भी सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे में उन्हें पीजी खोजते वक्त नीचे बताए गए कुछ बातों (Girls Hostel Safety Tips) का ख्याल रखना चाहिए-

यह भी पढे़ं- 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लाएं तेजी, CBSE ने जारी किया सैंपल पेपर

अगर आपको कॉलेज/विश्वविद्यालय के कैंपस में हॉस्टल अलॉट नहीं किया गया है और आपको रूम, पीजी या फ्लैट में रहना है तो अकोमोडेशन हमेशा रेसिडेंशियल इलाके में ढूंढ़ें। ऐसी जगह पर रहें, जहां कोई परिवार रहता हो। 

हॉस्टल/पीजी (Girls Hostel) जिनके साथ भी शेयर करें उनके अच्छे से जान लें, उनके बारे में बेसिक जानकारी जुटा लें। जब तक पूरी जान पहचान नहीं है तब तक सतर्क रहें

रूममेट के साथ रहने से पहले आपस में कुछ नियम तय कर लें। कई बार गर्ल्स हॉस्टल में लड़के भी आ जाते हैं। आप अपनी रूममेट को इन चीजों के लिए साफतौर पर मना कर दें। 

बिना परमिशन के किसी को भी अपनी फोटो न खिंचने दें और न ही वीडियो बनाने दें। 

स्कूल, कॉलेज या कैंपस के उन इलाकों में अकेले न जाएं जहां CCTV कैमरा न लगा हो। 

अगर आपके हॉस्टल (Girls Hostel) में खान-पान की सुविधा नहीं है और आप बाहर से खाना मंगवाती हैं या खुद बाहर जाकर खाती हैं तो किसी बाहरी व्यक्ति को अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल्स न दें।