20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AP EAMCET 2020 : आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ी

जवाहर लाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru Technological University) ने AP EAMCET 2020 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 अप्रेल, 2020 तक बढ़ा दी है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, लेकिन अभी तक इंजीनियरिंग, कृषि और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, आंध्र प्रदेश के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे AP EAMCET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जवाहर लाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru Technological University) ने AP EAMCET 2020 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 अप्रेल, 2020 तक बढ़ा दी है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, लेकिन अभी तक इंजीनियरिंग, कृषि और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, आंध्र प्रदेश के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे AP EAMCET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।

रिपोर्टों के अनुसार, कोविड-19 के चलते देशभर में केंद्र सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन (lockdown) के चलते परीक्षा तिथि (examination date) भी स्थगित कर दी गई है। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा 20, 21, 22 और 23 अप्रेल, 2020 को प्रदेश में आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

AP EAMCET 2020 : ऐसे करें अप्लाई
-AP EAMCET की आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर AP EAMCET 2020 online application link पर क्लिक करें

-नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को प्रक्रिया को पूरा करना होगा

-भुगतान करें और आवेदन फॉर्म भरें

-सबमिट करें और पुष्टि पृष्ठ डाउनलोड करें

नोट : यदि आवश्यक हो तो उम्मीदवार आगे की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रख सकते हैं।

जिन उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त स्कूल/कॉलेज और बोर्ड से 10+2 मैथ्स, भौतिकी और रसायन विज्ञान मुख्य विषयों के रूप में उत्तीर्ण की हो या राज्य तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग में डिप्लोमा परीक्षा पास कर रखी हो, वे ही इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।