17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तकनीकी शिक्षा के साथ मोटापे से मुक्त रहने के गुर भी सिखाएगी GTU

गुजरात तकनीकी विश्वविद्यालय (GTU) इंजीनियरिंग, फार्मेसी, प्रबंधन की शिक्षा देने के साथ अब विद्यार्थियों को मोटापे से मुक्त रहने की शिक्षा भी देगा।

2 min read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Aug 16, 2018

GTU Ahmedabad

GTU

गुजरात तकनीकी विश्वविद्यालय (GTU) इंजीनियरिंग, फार्मेसी, प्रबंधन की शिक्षा देने के साथ अब विद्यार्थियों को मोटापे से मुक्त रहने की शिक्षा भी देगा। विश्वविद्यालय की ओर से इसके लिए राज्य के सभी संबद्ध कॉलेजों में जीरो ओबेसिटी केंपस अभियान छेड़ा है। इस अभियान में विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने और मोटापे से मुक्त रहने के गुर सिखाए जाएंगे। इसके तहत उन्हें न सिर्फ योगासन के विभिन्न आसन कराए जाएंगे, बल्कि मोबाइल में व्यस्त रहने की बजाय खेलकूद पर ध्यान देने एवं मैदान पर पसीना बहाने के लिए भी विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा।

गुजरात तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर नवीन सेठ ने बताया कि इस अभियान के तहत न सिर्फ जीटीयू से संबंध कॉलेज के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया जाएगा बल्कि कॉलेजों के आसपास के स्कूलों के विद्यार्थियों को भी स्वस्थ रहने और मोटापे से मुक्त रहने के गुर सिखाए जाएंगे। इस अभियान के तहत दो प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे। पहले कार्यक्रम में कॉलेज के विद्यार्थियों को मोटापे का शिकार होने से बचने के लिए किस प्रकार की दिनचर्या, खानपान अपनाया जाए उसके बारे में मेडिकल एक्सपर्ट की मदद से जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे एवं स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

दूसरे प्रकार के कार्यक्रम के तहत कॉलेज के विद्यार्थी एवं कर्मचारी व प्राध्यापक पड़ोस के स्कूल में जाकर वहां के विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने मोटापे को दूर करने के लिए क्या कुछ किया जाए उसके बारे में जागरुक करेंगे। जागरूकता के लिए पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के साथ ही साथ नुक्कड़ नाटकों का भी आयोजन विद्यार्थियों की ओर से किया जाएगा। जिससे एक ओर जहां स्वास्थ्य अभियान के तहत विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने के बारे में जागरुक किया जाएगा वहीं
विद्यार्थियों में नुक्कड़ नाटक के मंचन की प्रतिभा का भी विकास होगा।

पहले के समय में जिस प्रकार से स्कूल और कॉलेजों में शैक्षणिक कार्य खत्म करने के बाद कुछ समय बैडमिंटन, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, टेनिस व अन्य खेलों का आयोजन कराया जाता था उसी प्रकार से फिर से स्कूल और कॉलेजों में इन खेलकूद को वापस से महत्व दिया जाए ऐसा प्रयास किया जा रहा है। ऐसा होने से विद्यार्थियों का स्वास्थ्य बेहतर होगा। वडोदरा में सिग्मा इंस्टिट्यूट से इसकी शुरुआत कर दी गई है। आगामी समय में अहमदाबाद, सूरत, राजकोट व अन्य शहरों में इस अभियान के तहत विभिन्न कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग