25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेईई, एनईईटी की तैयारी कर रहे स्टुडेंट्स के लिए ऐप लांच

JEE, NEET और AIMS की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टुडेंट्स के लिए खुशखबरी है। इन परीक्षाओं की तैयारी को आसान बनाने के लिए एक ऐप लांच किया गया है।

2 min read
Google source verification
App Launch

APP

JEE , NEET और aims की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टुडेंट्स के लिए खुशखबरी है। इन परीक्षाओं की तैयारी को आसान बनाने के लिए एक ऐप लांच किया गया है। इस ऐप के जरिए स्टुडेंट्स को रातें काली नहीं करनी पड़ेगी। 'रिवीजन कम टेस्ट पैकेज' नामक इस ऐप को एड-टेक कंपनी सेल्फस्टडी ने लांच किया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सेल्फस्टडी ने एक बयान में कहा कि उसके सेल्फस्टडी ऐप को बहुत थोड़े समय में 1 लाख से ज्यादा छात्रों ने डाउनलोड कर लिया है। अब प्रवेश परीक्षा की तैयारी के सेग्मेंट में सेल्फ स्टडी ने 'सेल्फस्टडी रिविजन कम टेस्ट पैकेज' नाम का नया एप लांच किया है। कंपनी का उद्देश्य छात्रों को तनाव और मोटी-मोटी किताबों और नोट्स को पढऩे से आजादी दिलाना है।

रिवीजन पैकेज के कंटेंट को आईआईटी और एनईईटी बैकग्राउंड के विशेषज्ञों के लगातार प्रयासों और कड़ी मेहनत से विकसित किया गया है। कंपनी ने बताया कि इस पैकेज में 250 से ज्यादा इंफोग्राफिक्स, कॉन्सेप्टस और फाम्युर्ले के रिवीजन के लिए फ्लैशचार्ट, प्रैक्टिस के लिए 150 से ज्यादा टेस्ट शामिल है और यह सब 12 महीनों के लिए 1999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।

सेल्फस्टडी के सह-संस्थापक प्रसेनजीत सिंह ने बताया, एनईईटी एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सेल्फस्टडी के रिवीजन कम टेस्ट पैकेज के साथ परीक्षा की तैयारी करना कभी इतना आसान नहीं रहा। इससे पहले छात्रों को अपने महत्वपूर्ण नोट्स तैयार करने और प्रैक्टिस के लिए अच्छे सवाल की तलाश में काफी समय बर्बाद करना पड़ता था। अब उनका वह समय बचेगा और छात्र अपना ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ाई में लगा सकेंगे। इससे एनईईटी 2019 में छात्रों के सिलेक्शन का चांस निश्चित रूप से कई गुना बढ़ गया है।

उन्होंने बताया कि इसमें हर टेस्ट में पूछे गए सवालों का डिटेल सोल्यूशन और विस्तृत विश्लेषण दिया गया है, ताकि कोई छात्र अपने मजबूत प्वॉइंट्स और कमजोरियों को अच्छी तरह समझ सके। इससे छात्रों को यह भी पता चलता है कि वह किन विषयों में पिछड़ रहे हैं। किसी भी टेस्ट को कुछ समय के बाद दोबारा दिया जा सकता है।