25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टुडेंट्स के लिए 3,400 परीक्षा अभ्यास केंद्र शुरू

सरकार ने उच्चतर शिक्षा में प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में जुटे स्टुडेंट्स के लिए कम्प्यूटर पर परीक्षा के अभ्यास की आवश्यकता को देखते हुए रविवार को....

2 min read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Sep 17, 2018

Prakash Javadekar

Prakash Javadekar

सरकार ने उच्चतर शिक्षा में प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में जुटे स्टुडेंट्स के लिए कम्प्यूटर पर परीक्षा के अभ्यास की आवश्यकता को देखते हुए रविवार को देश के 622 जिलों में 3,400 से ज्यादा परीक्षा अभ्यास केंद्रों की शुरुआत की। इन केंद्रों पर छात्र-छात्राएं शनिवार और रविवार को अभ्यास कर सकते हैं। शनिवार को दोपहर बाद ढाई बजे से पांच बजे तक अभ्यास का समय होगा, जबकि रविवार को दो पालियों में सुबह 11 बजे से और दोपहर बाद ढाई बजे से अभ्यास किया जा सकता है। प्रत्येक सत्र ढाई घंटे का होगा।

सरकार ने इस साल से जेईई मेन्स और यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षाओं के पैटर्न भी बदल दिए हैं। अब ये परीक्षाएं ऑनलाइन हो रही हैं। इसलिए, विशेषकर गरीब तबकों और दूरदराज के स्टुडेंट्स को होने वाली परेशानी के मद्देनजर इन केंद्रों की स्थापना की गई है। इन केंद्रों पर कुल 2,72,348 कंप्यूटर उपलब्ध कराए गए हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इन केंद्रों के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार समानता के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है इसलिए देश भर में इन केंद्रों का उद्घाटन किया जा रहा है। इससे जिन स्टुडेंट्स के पास कम्प्यूटर या स्मार्टफोन नहीं है, वे भी ऑनलाइन परीक्षा के गुरों से वाकिफ हो सकें।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के 'एग्जाम वारियर्स' का उर्दू संस्करण लांच

उन्होंने आगे कहा कि अब कोई भी छात्र-छात्रा संसाधन की कमी के कारण पीछे नहीं रहेगा। जेईई की तैयारी के लिए छात्र 'स्वयं' प्लेटफॉर्म पर आईआईटी प्रोफेसर एसिस्टेड लर्निंग के लेक्चर के वीडियो देख सकेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग में उच्च शिक्षा सचिव आर. सुब्रमण्यम तथा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक विनीत जोशी भी शामिल थे। एनटीए को जेईई मेन, नीट, यूजीसी नेट, सीमैट और जीपैट परीक्षाओं के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है। इन परीक्षा अभ्यास केंद्रों की स्थापना उसी ने की है।