
West Bengal Joint Entrance Examination Board
West Bengal Joint Entrance examination Board (WBJEEB) ने WBJEE 2019 के रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है। बोर्ड WBJEE common entrance examination का आयोजन राज्य के विश्वविद्यालयों, सरकारी कॉलेजों और और स्व-वित्तपोषित संस्थानों में इंजीनियरिंग, टेक्नोलोजी, फार्मा कोर्सोस में प्रवेश देने के लिए करवाता है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 22 जनवरी, 2019 है। प्रवेश परीक्षा 26 मई, 2019 को प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजि होगी। आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत ही स्वीकार किए जाएंगे।
WBJEE 2019 : जरुरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन शुल्क अदा करने की तिथि : 26 दिसंबर, 2018 से 22 जनवरी, 2019 तक।
-ऑनलाइन सुधार और संशोधित पुष्टि पेज डाउनलोड करने की तिथि : 23 जनवरी से 25 जनवरी, 2019
-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की शुरुआत : 14 मई, 2019 (संभावित)
-परीक्षा की तिथि : 26 मई, 2019 (संभावित और असाधारण परिस्थितयों में तिथि बदली जा सकती है)।
-परिणाम जारी करने की तिथि : 2 जुलाई, 2019 (संभावित)।
WBJEE 2019 : ऐसे करें आवेदन
WBJEE आवेदन पत्र वेबसाइट WBJEEB .nic.in के माध्यम से ऑनलाइन संसाधित किए जाते हैं।
-WBJEE की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर लॉग इन करें।
-होमपेज खुलने पर "Application Form Filling for WBJEE 2019 has been started" लिंक पर क्लिक करें।
-अगले पेज पर "Fill Application Form For WBJEE 2019" लिंक पर क्लिक करें।
-अगले पेज से इन औपचारिकताओं को पूरा करें : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करें, ऑनलाइन फॉर्म भरें, स्कैन फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें, आवेदन शुल्क जमा करें और पुष्टि पेज को डाउनलोड कर लें।
Published on:
26 Dec 2018 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
