शिक्षा

RSMSSB Lab Attendant Recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू, जान लें आवेदन शुल्क और जरुरी योग्यता

Rajasthan Lab Attendant Bharti: इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (सेकेंडरी) परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही...

2 min read
Jul 12, 2025
RSMSSB Lab Attendant Recruitment 2025(AI Generated Image-Gemini)

RSMSSB Lab Attendant Recruitment 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने Lab Attendant यानी "प्रयोगशाला परिचालक" पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 56 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इनमें से 48 पद सामान्य क्षेत्र और 6 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 11 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 08 अगस्त 2025 (रात 11:59 बजे तक) निर्धारित की गई है।

ये भी पढ़ें

IAF Agniveer Vayu Recruitment 2025: अग्निवीरवायु पदों के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू, जान लें जरुरी योग्यता और आवेदन शुल्क

Lab Attendant Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (सेकेंडरी) परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही, देवनागरी लिपि में हिंदी भाषा का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति की समझ जरुरी है। वहीं आयु सीमा की बात करें तो 01 जनवरी 2025 के अनुसार न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है।
आरक्षण श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। जिसमें सामान्य वर्ग की महिला, SC/ST/OBC/EWS (राजस्थान के निवासी) के लिए 5 वर्ष की छूट और SC/ST/OBC/EWS महिला (राजस्थान निवासी) के लिए 10 वर्ष की छूट तय की गई है।

RSMSSB: चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 200 अंकों के होंगे। परीक्षा में हिंदी, इंग्लिश, गणित और सामान्य ज्ञान से सवाल पूछे जाएंगे। इस परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी।
नेगेटिव मार्किंग भी इस परीक्षा में रखा गया है। हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाएंगे।

RSMSSB Lab Attendant Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क

RSMSSB Lab Attendant के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय सभी डाक्यूमेंट्स और फोटो को नियमानुसार अपलोड करना होगा। वहीं इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रूपये आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे। वहीं राजस्थान के एससी/एसटी/OBC/EWS/दिव्यांग उम्मीदवार 400 रूपये का भुगतान करेंगे।

ये भी पढ़ें

Railway Recruitment 2025: रेलवे की नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी, इस साल 50000 पदों पर भर्तियां, जानें डिटेल्स

Also Read
View All

अगली खबर