11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan Patwari भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें आवेदन प्रक्रिया और जरुरी योग्यता

Rajasthan Patwari bharti: आयु सीमा की बात करें तो 1 जनवरी 2026 की गणना के आधार पर अभ्यर्थी की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की हो।

Rajasthan Patwari
Rajasthan Patwari Bharti

Rajasthan Patwari Vacancy 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB), जयपुर ने पटवारी भर्ती 2025 के लिए एक बार फिर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार 23 जून से लेकर 29 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है। Recruitment Advertisement के सेक्शन में आवेदन लिंक मौजूद है। यह भर्ती अब कुल 3705 पदों पर की जा रही है। पहले यह संख्या 2020 थी, लेकिन संशोधित नोटिफिकेशन के जरिए 1685 पदों की बढ़ोतरी की गई है। जो उम्मीदवार पहले ही आवेदन कर चुके हैं, वे 30 जून से 6 जुलाई के बीच अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। अगर कोई अभ्यर्थी आवेदन वापस लेना चाहता है, तो वह 7 जुलाई से 9 जुलाई तक ऐसा कर सकता है।

यह खबर भी पढ़ें:- MP Anganwadi Bharti 2025: आंगनवाड़ी में 19503 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें कौन सकता है अप्लाई

Rajasthan Patwari Bharti: परीक्षा तारीख

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, पटवारी भर्ती परीक्षा अब 17 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 11 मई को होनी थी, लेकिन पदों में बढ़ोतरी और दोबारा आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। अब तक इस भर्ती के लिए 6.5 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। आवेदन विंडो दोबारा खुलने के बाद करीब 50 हजार या उससे अधिक नए फॉर्म भरे जाने की संभावना जताई जा रही है।

यह खबर भी पढ़ें:-कंप्यूटर साइंस के लिए ये IIT है सबसे बेस्ट

जरुरी योग्यता और आयु सीमा

आयु सीमा की बात करें तो 1 जनवरी 2026 की गणना के आधार पर अभ्यर्थी की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही सीईटी (स्नातक स्तर पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा कंप्यूटर योग्यता के लिए NIELIT 'O' लेवल, COPA, कंप्यूटर साइंस में डिग्री या डिप्लोमा, कंप्यूटर एप्लिकेशन, RS-CIT या इंजीनियरिंग डिग्री में से कोई एक प्रमाण पत्र होना जरूरी है।

Rajasthan Patwari Vacancy 2025: चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। वहीं परीक्षा पैटर्न की बात करें तो परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी और समय सीमा 3 घंटे की होगी। कुल 150 MCQ सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग लागू होगी।

यह खबर भी पढ़ें:- कैसे बन सकते हैं Pilot, कितनी लगती है फीस, कैसे मिलती है नौकरी? जानें सभी डिटेल्स