
टूल रूम एवं ट्रेनिंग सेंटर (TRTC), पटना ने हाल ही टूल एंड डाई मैकेनिकल इंजीनियरिंग में चार वर्षीय डिप्लोमा, मेक्ट्रॉनिक्स और प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा के लिए प्रवेश नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदक की उम्र 15 से 19 वर्ष केे बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 01 जुलाई, 2020 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट का प्रावधान दिया जाएगा। अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप को डाउनलोड कर व भरकर दिए गए पते पर भेज सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि: 27 अप्रेल, 2020
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से गणित एवं विज्ञान (भौतिक शास्त्र एवं रसायन शास्त्र अथवा दोनों) से मेट्रिकुलेशन या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कर रखी हो। 10वीं कक्षा के परिणाम के लिए प्रतिक्षारत प्रत्याशी भी लिखित परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं लेकिन परीक्षा परिणाम कोर्स में प्रवेश के समय उपलब्ध होने चाहिए।
प्रवेश प्रक्रिया : एकेडेमिक क्वालिफिकेशन के अलावा लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए यहां देखें : https://patna.idtr.gov.in/idtrpatna/bulletin-board.php?#lnk14
Published on:
12 Apr 2020 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
