
IIM, management course, managent mantra, education news in hindi, education,education news in hindi, education tips in hindi, career courses, admission, medical course, PMT, medical, M.Sc.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), अहमदाबाद ने हाल ही फैलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (एफपीएम) में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। स्टूडेंट्स बिजनेस पॉलिसी, इकोनॉमिक्स, फाइनेंस एंड अकाउंटिंग, फूड एंड एग्रीबिजनेस, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, इंफॉर्मेशन सिस्टम्स, इनोवेशन इन मैनेजमेंट एंड एजुकेशन, मार्केटिंग, ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर, प्रोडक्शन एंड क्वांटिटेटिव मैथड आदि में एफपीएम कर सकते हैं। स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क व फैलोशिप राशि संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि : २४ जनवरी, २०१९
आवश्यक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम ५५ प्रतिशत अंकों से संबंधित संकाय में बैचलर्स व मास्टर्स डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। साथ ही १२वीं या समकक्ष योग्यता के बाद न्यूनतम ५५ प्रतिशत अंकों से संबंधित संकाय में चार या पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम किया होना चाहिए। स्टूडेंट के पास कम से कम ५५ फीसदी अंकों के साथ सीए, आइसीडब्ल्यूए, सीएस जैसी प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन होनी चाहिए।
प्रवेश प्रक्रिया: भारतीय स्टूडेंट्स ने कैट पास किया हो। इसके अलावा विदेशी छात्रों के पास जीमैट स्कोर होना चाहिए।
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : www.iima.ac.in/c/document_library/get_file?uuid=42a7aa7c-da02-489a-9dc0-c2faf2bc5a90&groupId=52454&filename=FPM%20Admission%20Writeup-2019
अधिक जानकारी के लिए देखें : www.iima.ac.in/web/iima
Published on:
08 Dec 2018 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
