
education news in hindi, educatiom, admission, M.Sc., Ph.D. NISER, top university, top college, online education, online course, MBA, PG Diploma
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), सिलचर के डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ने हाल ही दो वर्षीय फुल टाइम मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) प्रोग्राम में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्रवेश शैक्षणिक सत्र 2020-22 के लिए किए जाएंगे। स्टूडेंट्स ऑफलाइन माध्यम से आवेदन पत्र को डाउनलोड कर व भरकर दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट या पोस्ट के जरिए भेज सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि : 30 मार्च, 2020
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों और समकक्ष ग्रेड से किसी भी संकाय में बैचलर्स डिग्री प्राप्त हो। इसके अलावा ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में अध्ययनरत स्टूडेंट्स भी आवेदन के योग्य हैं। दूरस्थ शिक्षा के तहत प्राप्त बैचलर्स डिग्री वाले स्टूडेंट्स भी आवेदन के योग्य हैं।
चयन : न्यूनतम 55 प्रतिशत कट ऑफ माक्र्स से कैट/ मैट/ सीमैट वैलिड स्कोर में पास किया हो। इसके अलावा रिटन एबिलिटी टेस्ट और ग्रुप डिसकशन व पर्सनल इंटरव्यू में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए देखें : http://www.nits.ac.in/departments/management/mba_files/Information%20Brochure%20for%20MBA%20Admission%202020.pdf
Published on:
29 Mar 2020 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
