scriptNIT, तिरुचिपल्ली में एमबीए प्रोग्राम में 14 फरवरी तक अप्लाई करें | Apply for MBA program in NIT Tiruchipalli | Patrika News
शिक्षा

NIT, तिरुचिपल्ली में एमबीए प्रोग्राम में 14 फरवरी तक अप्लाई करें

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), तिरुचिपल्ली के मैनेजमेंट स्टडीज डिपार्टमेंट ने मास्टर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

जयपुरJan 22, 2020 / 05:16 pm

सुनील शर्मा

education news in hindi, education, admission alert, admission, NIT, national institute of technology, IIIT, IIT

education news in hindi, education, admission alert, admission, NIT, national institute of technology, IIIT, IIT

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), तिरुचिपल्ली के मैनेजमेंट स्टडीज डिपार्टमेंट ने हाल ही मास्टर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्रवेश शैक्षणिक सत्र 2020 के लिए किए जाएंगे। स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि : 14 फरवरी, 2020

हार्ड कॉपी जमा कराने की अंतिम तिथि : 20 फरवरी, 2020

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 6.5 सीजीपीए के साथ बैचलर्स डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। अंतिम वर्ष में अध्ययनरत स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं। ऐसे कैंडिडेट जिनके पास पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड डिग्री हो वे भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही कैंडिडेट को कैट -2019 में अपीयर होना जरूरी है।

चयन : कैट-2019 के स्कोर के आधार पर स्टूडेंट को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद ग्रुप डिसकशन और पर्सनल इंटरव्यू के लिए चेन्नई/ दिल्ली /हैदराबाद/ कोलकाता/ तिरुचिपल्ली और मुम्बई सेंटर पर बुलाया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए यहां जाएं : http://nittmbaadmission.in/

Home / Education News / NIT, तिरुचिपल्ली में एमबीए प्रोग्राम में 14 फरवरी तक अप्लाई करें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो