1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ASRB Vacancy: कृषि भर्ती वैज्ञानिक बोर्ड ने 500 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती

ASRB: इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

May 06, 2025

ASRB Recruitment 2025

ASRB Recruitment 2025

ASRB Recruitment 2025: कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) ने वर्ष 2025 के लिए NET, ARS, SMS और STO परीक्षाओं के माध्यम से कुल 582 रिक्तियों को भरने की घोषणा की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट asrb.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 22 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है और फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 21 मई 2025 निर्धारित की गई है।

यह खबर भी पढ़ें:- MP Board Result 2025: बोर्ड रिजल्ट को लेकर सीएम मोहन यादव ने सफल छात्रों को दी बधाई, असफल छात्रों के लिए सुझाया यह रास्ता

ASRB Vacancy: इन पदों पर होगी भर्ती

एग्रीकल्चरल रिसर्च सर्विस (ARS): 458 पद
सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट (SMS): 41 पद
सीनियर टेक्निकल ऑफिसर (STO): 83 पद
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले ASRB द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पात्रता की सभी शर्तों की पुष्टि कर लें। अधिक जानकारी और आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य जाएं।

ASRB: ये होनी चाहिए योग्यता


इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं आयु सीमा की बात करें तो ARS के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष (1 अगस्त 2025 को आधार मानते हुए) होनी चाहिए। साथ ही SMS और STO के लिए न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार ऊपरी आयुसीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

ASRB Vacancy 2025: इतना लगेगा आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग (केवल NET): ₹1000
सामान्य वर्ग (केवल ARS/SMS/STO): ₹1000
सामान्य वर्ग (NET+ARS/SMS/STO): ₹2000
OBC/EWS (केवल NET): ₹500
OBC/EWS (केवल ARS/SMS/STO): ₹800
OBC/EWS (NET+ARS/SMS/STO): ₹1300
SC/ST/PwBD/महिला/ट्रांसजेंडर (केवल NET या सभी के लिए): अधिकतम ₹250 या निःशुल्क

यह खबर भी पढ़ें:- MP Board Result 2025: इन तरीकों से आसानी से चेक कर पाएंगे एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट