6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Board Result 2025: इन तरीकों से आसानी से चेक कर पाएंगे एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट

MP Board: इस वर्ष करीब 16 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से लगभग 9.53 लाख 10वीं और 7.06 लाख 12वीं कक्षा के हैं। रिजल्ट जारी होने के साथ-साथ बोर्ड टॉपर छात्रों के नाम भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित करेगा।

2 min read
Google source verification
MP Board Result 2025

MP Board Result 2025

MP Board Result 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) 6 मई 2025 को सुबह 10 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करेगा। इस बात की पुष्टि खुद बोर्ड ने की है। विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स mpresults.nic.in, mpbse.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट जारी होते ही लिंक एक्टिव हो जाएगा। छात्रों को अपना रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर दर्ज कर स्कोरकार्ड डाउनलोड करना होगा। जिन छात्रों को इंटरनेट एक्सेस में परेशानी है, वे SMS या DigiLocker और MP Mobile App के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें पहले से मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा।

MP Board Result 2025: कैसे करें रिजल्ट चेक?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर दिए गए ‘HSSC Result 2025’ या ‘High School Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद रोल नंबर, एप्लिकेशन नंबर और सिक्योरिटी कोड भरें।
सबमिट पर क्लिक करते ही आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
भविष्य के उपयोग के लिए रिजल्ट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर लें।

MP Board Result: पास होने के नियम

छात्रों को परीक्षा में पास होने के लिए प्रत्येक विषय में और कुल मिलाकर कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने जरूरी हैं। यदि कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल होता है, तो उसे सप्लिमेंट्री परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। वहीं, यदि कोई तीन या उससे अधिक विषयों में असफल होता है, तो उसे अगला शैक्षणिक वर्ष दोहराना पड़ेगा।

MP Board Result: नई नीति के तहत दोबारा परीक्षा

एमपी बोर्ड ने इस वर्ष निर्णय लिया है कि यदि कोई छात्र मुख्य परीक्षा में फेल हो जाता है, तो वह जुलाई2025 में दोबारा परीक्षा दे सकता है। नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत इस नियम को लागू किया गया है ताकि छात्रों को एक वर्ष बर्बाद न करना पड़े। इस बार छात्रों को पारंपरिक सप्लीमेंट्री की जगह सीधे दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा।

MP Board 10th 12th Result 2025: छात्रों की संख्या और टॉपरों की घोषणा

इस वर्ष करीब 16 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से लगभग 9.53 लाख 10वीं और 7.06 लाख 12वीं कक्षा के हैं। रिजल्ट जारी होने के साथ-साथ बोर्ड टॉपर छात्रों के नाम भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित करेगा।

यह खबर भी पढ़ें:-Bihar CHO Vacancy 2025: कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 पदों के लिए आज से आवेदन शुरू, ऐसे कर पाएंगे आवेदन


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग