बांग्लादेश में कैसे बनते हैं सिविल सेवा अधिकारी? परीक्षा से लेकर ट्रेनिंग तक जानिए सारी बातें
Bangladesh: बांग्लादेश में सिविल सेवा में जाने के लिए बीसीएस (BCS) परीक्षा देनी होती है। इस परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवार हर साल तैयारी करते हैं।
Bangladesh: पड़ोसी देश बांग्लादेश के हालात पिछले कई दिनों से ठीक नहीं चल रहे हैं। आरक्षण को लेकर शुरू हुए प्रोटेस्ट ने भयावह रूप ले लिया है। आलम यह है कि यहां तख्तापलट हो चुका है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश छोड़ दिया है। इन सब के बीच एक सवाल जो लोगों के दिमाग में आ रहा है वो ये है कि बांग्लादेश में अफसर कैसे बनते हैं?
भारत में यूपीएससी सीएसई परीक्षा का क्रेज बहुत ज्यादा है। यहां अगर कोई युवा आईएएस, आईपीएस आदि बनना चाहता है तो उसे यह परीक्षा पास करनी होती है। यूपीएससी परीक्षा और इंटरव्यू में पास करने वाले उम्मीदवारों की ट्रेनिंग चलती है। ट्रेनिंग के लिए उन्हें लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) लाया जाता है। यह उत्तराखंड में स्थित मसूरी में है। यहां सभी सिविल सेवा अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाती है।
बांग्लादेश में सिविल सेवा में जाने के लिए कौन सी परीक्षा देते हैं (Bangladesh Exams)
बांग्लादेश में सिविल सेवा में जाने के लिए बीसीएस (BCS) परीक्षा देनी होती है। इस परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवार हर साल तैयारी करते हैं। BCS को बांग्लादेश की कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीएस परीक्षा के लिए औसतन हर साल 350,000 से 425,000 उम्मीदवार आवेदन करते हैं।
UPSC की तरह कई चरणों की होती है BCS परीक्षा
बीसीएस परीक्षा कई चरणों की परीक्षा होती है। पहले चरण में प्रीलिम्स परीक्षा होती है, जिसमें जनरल नॉलेज, करंट इवेंट्स, लॉजिकल एप्टीट्यूड, अंग्रेजी और बांग्ला भाषा पर आधारित सवाल होते हैं। यह लिखित परीक्षा होती है और इसके लिए कैंडिडेट्स को 2 घंटे का समय दिया जाता है। वहीं दूसरे राउंड में मुख्य परीक्षा होती है। इसमें निबंध लेखन, सामान्य अध्ययन, वैकल्पिक विषय से जुड़े सवाल शामिल होते हैं। अंतिम चरण में इंटरव्यू होता है।
कहां होती है ट्रेनिंग (Bangladesh)
बांग्लादेश में भी सिविल सेवा (Civil Servants In Bangladesh) अधिकारियों को तैयार करने के लिए संस्थान है, जिसका नाम है BCSA (बांग्लादेश सिविल सर्विस अकादमी)। यहां देश का नेतृत्व संभालने वाले युवाओं को तैयारी किया जाता है। इस संस्थान की शुरुआत 21 अक्टूबर 1987 को हुई थी। यह अकादमी देश की राजधानी ढाका के शाहबाग एवेन्यू में स्थित है।
Hindi News/ Education News / बांग्लादेश में कैसे बनते हैं सिविल सेवा अधिकारी? परीक्षा से लेकर ट्रेनिंग तक जानिए सारी बातें