
BCECEB DCECE 2025: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (BCECE) 2025 में आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है। बुधवार को जारी सूचना के मुताबिक, इंजीनियरिंग, नर्सिंग, फार्मेसी, कृषि, पारा मेडिकल सहित अन्य में नामांकन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख अब 18 मई कर दी गई है।
इससे पहले भी BCECEB ने पारा मेडिकल और पॉलिटेक्निक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई थी। पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर बाद में 6 मई 2025 कर दिया गया। वहीं BCECEB के तहत सभी डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अब कैंडिडेट्स 18 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए अंतिम तारीख 19 से 20 मई तक तय की गई है।
BCECEB 2025 के तहत इन कोर्सेज के लिए होगी परीक्षा
वहीं बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज में बची हुई सीटों पर एडमिशन इसी प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर लिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को शुल्क का भुगतान करना होगा जोकि अलग अलग निर्धारित की गई है। सामान्य/बीसी/ईबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए एकल कोर्स के लिए 750 रुपये और एससी/एसटी श्रेणी के लिए 480 रुपये शुल्क है। दो कोर्स के लिए यह क्रमशः 850 रुपये और 530 रुपये है, जबकि तीन कोर्स के लिए 950 रुपये और 630 रुपये है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
छात्र आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भरें। आवेदन करने वाले छात्रों के 12वीं में कम से कम 45 फीसदी अंकों से पास होना जरूरी है। आरक्षित वर्ग के छात्रों को अंक में पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
Published on:
08 May 2025 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
