Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Para Medical and Polytechnic: बिहार में पॉलिटेक्निक व पैरा मैडिकल में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, यहां देखें डिटेल्स

Bihar Para Medical and Polytechnic Diploma Admission: BCECEB ने डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

2 min read
Google source verification

Bihar Para Medical and Polytechnic Diploma Admission: बिहार के ऐसे युवा जिन्हें पारा मैडिकल, पॉलिटेक्निक कोर्सेज में दाखिला लेना है उनके लिए काम की खबर है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस प्रवेश परीक्षा के जरिए पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग, पारा मेडिकल (माध्यमिक स्तरीय), पारा मेडिकल (इंटर स्तरीय) कोर्सेज में दाखिला मिलेगा।

कब तक कर सकते हैं आवेदन 

BCECEB की ओर से आवेदन प्रक्रिया आज से यानी कि 2 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2024 है। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं। 

यह भी पढ़ें- इन BTech कोर्सेज और कॉलेज में मिलता है CUET UG Score के आधार पर दाखिला, जानिए कौन सा ब्रांच है डिमांड में


इन कोर्सेज के लिए कर सकते हैं अप्लाई 

-पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग कोर्से (पीई)- बिहार राज्य के राजकीय व निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों के इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स 

-पारा मेडिकल माध्यमिक लेवल कोर्स ग्रुप- बिहार राज्य के राजकीय व निजी अस्पतालों व संस्थानों के पारा मेडिकल ड्रेसर कोर्स

-पारा मेडिकल इंटर स्तरीय कोर्स ग्रुप- बिहार राज्य के राजकीय व निजी अस्पतालों व संस्थानों के पारा मेडिकल कोर्स

यह भी पढ़ें- अब इस तारीख तक जमा करे सकते हैं जून TEE का असाइनमेंट, IGNOU ने बढ़ाई लास्ट डेट


आयु सीमा 

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पॉलिटेक्निकल इंजीनियरिंग माध्यमिक लेवल कोर्सेज के लिए न्यूनतम व अधिकतम आयुसीमा नहीं है। वहीं पारा मेडिकल माध्यमिक लेवल ग्रुप के लिए 31 दिसंबर 2025 को आवेदक की आयु न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। पारा मेडिकल इंटर लेवल कोर्सेज ग्रुप के तहत जीएनएम (ग्रेड ए नर्सिंग) कोर्सेज के लिए 31 दिसंबर 2025 को न्यूनतम आयु 17 वर्ष अधिकतम आयु 35 वर्ष होगी। एएनएम नर्सिंग कोर्सेज के लिए न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा नर्सिंग काउंसलिंग ऑफ इंडिया के अनुसार, 35 वर्ष तय की है। वहीं अन्य कोर्सेज के लिए 31 दिसंबर 2025 को न्यूनतम आयु 17 वर्ष व अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- भारत का वो इकलौता राज्य जहां हैं दो IIT | State with Two IITs

आवेदन शुल्क 

किसी एक कोर्स के लिए

-सामान्य/बीसी/ईबीसी: 750 रुपये 

-एससी/एसटी/डीक्यू: 480 रुपये 

किसी भी दो कोर्स के लिए

-सामान्य/बीसी/ईबीसी: 850 रुपये 

- एससी/एसटी/डीक्यू: 530 रुपये 

किसी भी तीन कोर्स के लिए

-सामान्य/बीसी/ईबीसी: 950 रुपये 

- एससी/एसटी/डीक्यू: 630 रुपये