BHU PG Registration Last Date Extended: Banaras Hindu University (BHU) में पीजी में दाखिले के लिए जरुरी ने पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब छात्र 10 जून से 15 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन और फीस जमा कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म में सुधार करने की तारीख भी तय कर दी गई है। छात्र 16 से 18 जून के बीच अपने फॉर्म में हुई गलतियों को ठीक कर सकते हैं। सेंट्रल एडमिशन कमेटी के अध्यक्ष प्रो. भास्कर भट्टाचार्य ने बताया कि 10 जून शाम 5 बजे तक करीब 40 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया है।
कॉलेज और कोर्स में अपग्रेडेशन चाहने वाले छात्रों को सलाह दी गई है कि वे "फ्रीज" ऑप्शन न चुनें, वरना उन्हें अपग्रेड का मौका नहीं मिलेगा। बीएचयू ने सभी आवेदकों से कहा है कि वे 18 जून के बाद नियमित रूप से पोर्टल पर लॉगिन करते रहें, ताकि कोई जरूरी सूचना न छूटे।
अगर कोई छात्र आरक्षण श्रेणी का दावा करता है, लेकिन डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन जांच में वह सामान्य वर्ग का निकलता है, तो उसे सामान्य वर्ग की लिस्ट में ही एडमिशन मिलेगा। अगर SC (अनुसूचित जाति) की सीटें खाली रह जाती हैं और पर्याप्त छात्र नहीं मिलते हैं, तो उन्हें सिर्फ ST (अनुसूचित जनजाति) के छात्रों से भरा जाएगा।
BHU PG एडमिशन 2025 के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को bhcuetpg.samarth.edu.in वेबसाइट पर जाना होगा।
उसके बाद वेबसाइट पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अपना प्रोफाइल भरें।
कोर्स और पसंद का चुनाव करना
उसके बाद अंत में फीस जमा कर दें।
फॉर्म को जमा कर दें।
Published on:
11 Jun 2025 03:08 pm