24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BHU UET 2018 Result : रिजल्ट हुआ जारी, यहां चैक करें

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट टेस्ट २०१८ का रिजल्ट जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स अपना यूईटी का रिजल्ट कैंडिडेट लॉगइन के जरिए आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Jun 17, 2018

BHU

BHU

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट टेस्ट २०१८ BHU UET 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स अपना यूईटी का रिजल्ट कैंडिडेट लॉगइन के जरिए आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। बीएचयू हर साल यूईटी टेस्ट का आयोजन करता है। इस टेस्ट के जरिए यूनिवर्सिटी के कई अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स जैसे कि बीए (ऑनर्स) आर्ट्स, बीए (ऑनर्स) सोशल साइंस, बी कॉम (ऑनर्स)/ बी कॉम (ऑनर्स) फाइनेंशियल मार्केट्स मैनेजमेंट, बीएससी (ऑनर्स) मैथ्स ग्रुप, बीएससी (ऑनर्स) बायो ग्रुप, शस्त्री (ऑनर्स), बीएड , बीएड स्पेशल एजुकेशन ( B.A. (Hons.) Arts, B.A. (Hons.) Social Sciences, B.Com. (Hons.)/B.Com. (Hons.) Financial Markets Management, B.Sc. (Hons.) Matchs Group, B.Sc. (Hons.) Bio Group, Shastri (Hons.), B.Ed. (Bachelor of Education), B.Ed. Special Education, (Bachelor of Education-Special Education) etc.) आदि में एडमिशन दिया जाता है।

जिन भी कैंडिडेट्स ने बीएचयू यूईटी की परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर देख सकते हैं। यह परीक्षा १५, २९ अप्रेल और १३, २०, २२, २३, २५ और २७ मई को देश भर में अलग अलग शहरों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

ऐसे चैक करें अपना रिजल्ट

सबसे पहले बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर जाएं। यहां आपको BHU UET Result 2018 का लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको BHU UET 2018 रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जानकारियां भरनी होंगी। इसके बाद सब्मिट पर क्लिक करना होगा। आपका रिजल्ट आपके सामने सामने खुल जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट लेना न भूलें। यह प्रिंट आपको एडमिशन प्रक्रिया पूरी करते समय काम आएगा। आपको बता दें कि बीएचयू की तरफ से डाक के जरिए या ईमेल पर को मार्कशीट नहीं भेजी जाएगी। ऐसी स्थिति में इस प्रिंट आउट को ही आपकी ओरिजनल मार्कशीट माना जाएगा। इसलिए भी इस प्रिंट आउट को संभाल कर रखना जरूरी है। कम से कम एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने तक तो आप इसे जरूर संभाल कर रखें।