
airport ground staff
अगर आपको हवाई जहाज में सफर करना पसंद है तो आप सफर के साथ-साथ इसमें अपना कॅरियर बनाने पर भी विचार कर सकते हैं। इस फील्ड में आपको एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ बनने का अवसर मिल सकता है। एयरपोर्ट के मैनेजमेंट से लेकर उसके रखरखाव, सिक्योरिटी तक का कार्य ग्राउंड स्टाफ का होता है। हवाई जहाज के एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पैसेंजर्स की सुविधा और उनकी जिम्मेदारी ग्राउंड स्टाफ पर होती है। इसके अलावा ग्राउंड स्टाफ एयरपोर्ट पर यात्रियों के लगेज कैरी करने से लेकर कार्गो के स्टॉक का कार्य करता है। ग्राउंड स्टाफ एयरपोर्ट पर अलग-अलग तरह से अपनी सेवाएं देते हैं। अगर आप एक साथ कई कामों की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं तो आप एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के रूप में कॅरियर बना सकते हैं।
आवश्यक स्किल्स
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ में आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार के पास अच्छी कम्यूनिकेशन स्किल्स हों और वह सुनने, लिखने और बोलने में अच्छा होना चाहिए। उसके पास समय सीमा से पहले काम खत्म करने और प्रभावी ढंग से काम की योजना बनाने और व्यवस्थित करने की क्षमता होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास कई कार्यों को एक साथ संभालने और उनके महत्व और असाइनमेंट के आधार पर समायोजित करने की क्षमता होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास समस्याओं को हल करने की क्षमता होनी चाहिए। कैंडिडेट टीम के साथ मिलकर काम करने में सक्षम होना चाहिए और वह अपने काम में जिम्मेदार होना चाहिए यानी वह दिए गए समय में जिम्मेदारियां लेने में सक्षम होना चाहिए।
क्वालीफिकेशन
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ की ट्रेनिंग एविएशन इंस्टीट्यूट में होती है। इसमें शॉर्ट टर्म कोर्सेज में 6 महीने के कोर्स के अलावा 9 महीने व 1 वर्ष के डिप्लोमा कोर्स भी किए जा सकते हैं। इसमें एयरपोर्ट इंटर्नशिप भी शामिल है। बारहवीं पास करने के बाद आप इस कोर्स में आसानी से एडमिशन ले सकते हैं। इस कोर्स को पूरा करने के बाद इस फील्ड से संबंधित और भी कोर्स कर सकते हैं। कोर्स करने लिए आपकी आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
सैलेरी
आमतौर पर इंटरनेशनल एयरलाइंस में एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ की सैलेरी डोमेस्टिक एयरलाइंस के स्टाफ से कहीं अधिक होती है। कोर्स को पूरा करने के बाद आप शुरुआत में 25 से 30 हजार रुपए प्रति माह कमा सकते हैं। वहीं सीनियर स्टेज पर पहुंचने के बाद आपकी सैलेरी 50 हजार से लेकर 80 हजार रुपए तक हो सकती है।
कहां है अवसर
आधुनिक होते भारत में हवाई सेवाएं भी बढऩे लगी हैं। इससे इस क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ी हैं। सार्वजनिक क्षेत्रों की हवाई कंपनी एयर इंडिया के अलावा निजी क्षेत्र की हवाई कंपनियां जैसे जेट एयरवेज, इंडिगो, स्पाइस जेट जैसी हवाई कंपनियों में नौकरी मिलने के बेशुमार अवसर मौजूद हैं। इसके अलावा देश में एयरपोट्र्स की भी बढ़ोतरी हो रही है, जिनमें रोजगार के ज्यादा से ज्यादा मौके उपलब्ध हैं। यहां आगे बढऩे के कई अवसर मिलते हैं।
प्रमुख संस्थान
फ्लाइंग क्वीन एयर होस्टेस एकेडमी, नई दिल्ली
www.flyingqueen.in
एयर होस्टेस एकेडमी, बंगलुरु, कर्नाटक
www.airhostessacademy.com
यूनिवर्सल एविएशन एकेडमी, चेन्नई, तमिलनाडु
www.uniaviation.com
विंग्स4 एयर होस्टेस एंड हॉस्पिटैलिटी ट्रेनिंग, वडोदरा, गुजरात
www.wingsinstitute.com
Published on:
17 Jun 2018 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
