
JEE result, education news, engineering, engineering course,IIT, JEE Main, JEE Exam,
IIT में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र छात्राओं के लिए आने वाला वर्ष खुशखबरी ला सकता है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आने वाले समय में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र को सरल बनाने की योजना पर सरकार विचार कर रही है।
बताया जाता है कि केंद्र सरकार जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Advance) के प्रश्न पत्र के स्तर को आसान बनाना चाहती है। IIT में इस साल एक हजार सीट खाली न रह जाए इसके लिए अगले वर्ष से प्रश्न आसान बनाने पर विचार हो रहा है। इसी कारण IIT ने पहली बार कटऑफ भी घटाया। इससे 13 हजार नए छात्रों को इस बार नामांकन का मौका मिला। सरकार आइआइटी काउंसिल से प्रश्न पत्र के स्तर में थोड़ा ढील देने को कह सकती है।
भारत सरकार के HRD Ministry (मानव संसाधन मंत्रालय) का मानना है कि वर्तमान समय में प्रश्न पत्र में जो प्रश्न पूछे जाते हैं वह छात्र- छात्राओं के स्तर के हिसाब से ऊंचे हैं। आइआइटी काउंसिल की मीटिंग में भी प्रश्न पत्र के मुद्दे को उठाया जा सकता है। इस बैठक में मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के भी मौजूद रहने की संभावना है। IIT के प्रश्न पत्र में सुधार की मांग पहले भी उठ चुकी हैं। यदि सरकार इन सुधारों को लागू करती है तो ऐसे में छात्र-छात्राओं को आने वाले समय में IIT कॉलेजों में एडमिशन के लिए कम मेहनत करनी होगी।
Published on:
17 Jun 2018 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
