Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Bakri Palan Yojana 2025: बकरी पालन के लिए बिहार सरकार दे रही 7 लाख रुपया तक अनुदान, जानें योजना डिटेल्स और आवेदन प्रक्रिया

Bakri Palan Yojana: इस साल यानी साल 2025 में Bihar Bakri Palan Yojana 2025 के लिए अधिसूचना जारी किया जा चूका है और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Anurag Animesh

Jun 01, 2025

Bihar Bakri Palan Yojana 2025

Farmer(Symbolic Image-AI Generated)

Bihar Bakri Palan Yojana 2025 Online Apply: बिहार सरकार कई योजनाएं शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए भी ला रही है। ऐसी ही एक योजना है बकरी पालन योजना (Bihar Bakri Palan Yojana)। बिहार सरकार की इस योजना से उद्देश्य है कि रोजगार सृजन के साथ-साथ पशुपालन को भी बढ़ावा मिले। बकरी पालन योजना की बात करें तो इसके अंतर्गत इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। इस साल यानी साल 2025 में Bihar Bakri Palan Yojana 2025 के लिए अधिसूचना जारी किया जा चूका है और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो भी उम्मीदवार इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:- BPSC 71th Notification: बीपीएससी 71वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2025 के 1250 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जान लें आवेदन शुल्क

Bihar Bakri Palan Yojana 2025: इस योजना का क्या फायदा है?


बकरी पालन योजना (Bihar Bakri Palan Yojana) 2025 के तहत चयनित लाभार्थियों को 7 लाख रुपये तक का अनुदान सरकार की तरफ से दिया जा सकता है। अगर कोई लाभार्थी बकरी फार्म शुरू करना चाहते हैं तो उसमें ये अनुदान लाभदायक साबित होगा। इस योजना से संबंधित सभी जरुरी जानकारी पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के वेबसाइट से ली जा सकती है।

यह खबर भी पढ़ें:- BPSC TRE 4.0: बीपीएससी शिक्षक को कितनी मिलती है सैलरी? इस कक्षा के लिए सबसे ज्यादा है वेतन

Bihar Bakri Palan Yojana का ये उद्देश्य है


Bihar Bakri Palan Yojana योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण किसानों, बेरोजगार युवाओं, युवाओं और छोटे उद्यमियों को बकरी पालन के लिए प्रोत्साहित करना है। इससे राज्य में रोजगार के अवसर भी पैदा होते हैं और राज्य की अर्थव्यवस्था में आर्थिक फायदा भी होता है।

बिहार बकरी पालन योजना 2025 जरुरी डिटेल्स


आधिकारिक सूचना जारी होने की तारीख- 31/05/2025
आवेदन की अंतिम तिथि- नोटिफिकेशन जारी होने के 21 दिन बाद
आवेदन का माध्यम- ऑनलाइन

Bihar Bakri Farm Yojana 2025: पात्रता मानदंड


आवेदक का बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है
न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए
बकरी पालन का पूर्व प्रशिक्षण (यदि उपलब्ध हो तो प्राथमिकता)
बैंक खाता होना अनिवार्य है
स्वयं की भूमि या लीज पर ली गई जमीन होनी चाहिए

Bakri Palan Yojana: अनुदान डिटेल्स

कोटिबकरी फार्म की क्षमताइकाई लागत (लाख ₹)आवेदन के समय आवेदक के पास राशि (₹)अनुदान (%)अनुदान राशि (लाख ₹)भूमि की आवश्यकता (वर्गफीट)
सामान्य जाति100 बकरी + 05 बकरा17.213,91,00050%8.6059000
सामान्य जाति500 बकरी + 25 बकरा80.1719,50,00050%40.08545000
अनुसूचित जाति/जनजाति100 बकरी + 05 बकरा17.213,12,00060%10.3269000