7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar BEd CET Exam 2025: बिहार बीएड परीक्षा की तिथि में हुआ बदलाव, अब इस दिन होगी परीक्षा

Bihar BEd CET Exam 2025: बिहार में दो वर्षीय बीएड के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CET BEd) का शेड्यूल बदल दिया गया है। यहां देखें शेड्यूल-

2 min read
Google source verification
Bihar BEd CET Exam 2025

Bihar BEd CET Exam 2025: बिहार में दो वर्षीय बीएड के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CET BEd) का शेड्यूल बदल दिया गया है। अब सीईटी बीएड परीक्षा 28 मई को आयोजित की जाएगी। इससे पहले ये परीक्षा 24 मई को होने वाली थी। परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। स्टेट नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी कर दी गई है। 25 मई को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा को देखते हुए सीईटी-बीएड की तिथि में बदलाव किया गया है।

यह भी पढ़ें- AIIMS Delhi है मेडिकल स्टूडेंट्स की पहली पसंद, देखें रैंक

27 अप्रैल तक कर लें अप्लाई (Bihar BEd CET Application Last Date)

सीईटी बीएड परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 अप्रैल है। वहीं कैंडिडेट्स विलंब शुल्क के साथ दो मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म करेकेशन के लिए कैंडिडेट्स के पास 3 -6 मई 2025 तक का समय है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 18 अप्रैल को जारी किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- IRCTC के मैनेजर की कितनी होती है सैलरी, कैसे बनते हैं…जानिए सेलेक्शन प्रोसेस

पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा सीटों पर होगी भर्ती

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में राज्य स्तर पर नामांकन की प्रक्रिया की जिम्मेदारी इस बार भी LNMU (ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी) को दी गई है। पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष सीटों की संख्या बढ़ सकती है। पिछले वर्ष राज्य के 14 विश्वविद्यालयों में कुल 341 कॉलेजों की 37 हजार 300 सीटों पर नामांकन लिया गया था।

यह भी पढ़ें- आज जारी होगी कक्षा 2 से 12वीं तक की प्रोविजनल एडमिशन लिस्ट, यहां देखें

इन यूनिवर्सिटी में होगी प्रवेश परीक्षा

बिहार के पटना विश्वविद्यालय, बीएनएमयू मधेपुरा, एलएनएमयू दरभंगा, एमएमएच विश्वविद्यालय पटना, मुंगेर विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना, पूर्णिया विवि पूर्णिया, टीएमबी विवि भागलपुर, वीकेएसयू आरा, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग