Bihar Board 10th Result 2021 Toppers: एक ही विद्यालय के 13 विद्यार्थियों ने किया टॉप, दसवीं में इस साल 78 फीसदी छात्र हुए पास
Bihar Board 10th Result 2021 Toppers:आज 5 अप्रैल को बिहार बोर्ड ने किया 10वीं के परिणाम घोषित किए जिसमें से 78.17 प्रतिशत छात्र पास हुए। पिछले साल पास होने वाले विद्यार्थी का आंकड़ा 80.59 प्रतिशत था

नई दिल्ली। Bihar Board 10th Result 2021 Toppers: आज 5 अप्रैल को बिहार बोर्ड के 10वीं के परिणाम घोषित होने के साथ ही छात्रों का इंतजार खत्म हुआ। लेकिन परिणाम आने के बाद जारी हुए रिजल्ट में एक खास अंतर भी देखने को मिला। जहां पिछले साल घोषित हुए परिणामों में कक्षा 10वीं की परीक्षा में पास हुए छात्रों का आंकड़ा 80.59 प्रतिशत था तो वहीं इस साल यह 2 प्रतिशत घटकर 78.17 प्रतिशत दिखा। छात्र उत्तीर्ण हुए।लेकिन हर साल की तरह इस साल भी सिमुलतला आवासीय विद्यालय ने 13 छात्र टॉप में देकर एक खास जगह हासिल करने में सफळता प्राप्त कर ली।
बता दें कि बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में साल 2020 में भी इस सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कुछ छात्र टापर्स की लिस्ट में शामिल हुये थे जिसके चलते यह स्कूल हैट्रिक बनाने से चुक गया था। लेकिन इस साल इस स्कूल को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस साल इस साल सिमुलतला विद्यालय से 13 छात्रों ने टॉप किया है 1जिनमें से पूजा कुमारी और शुभदर्शिनी और बलदेव कुमार ने 484 अंक प्राप्त कर टॉपर लिस्ट में जगह बनाने में सफलता प्राप्त की है।
हर साल इस स्कूल से टापर्स बच्चे निकलते है जिसके कारण सिमुलतला आवासीय विद्यालय को बिहार की टॉपर्स फैक्ट्री के नाम से जाना जाता है। और हर साल की तरह इस साल भी इस स्कूल ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। इस साल यहां से 3 या चार नही बल्कि 13 टॉपर्स निकले हैं। बता दें कि साल 2015 से सिमुलतला आवासीय विद्यालय के बच्चों ने बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में शामिल होना शुरू किया। इस साल यहां की पूजा कुमारी ने 484 नंबर हासिल कर टॉप किया है।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा जारी किए गए 10 वीं के परिणाम पिछले साल की तुलना में काफी कम रहा है। पिछले साल 2020 में 80.59% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। जो 2% घटकर इस साल 78.17 हुआ है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Education News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi