15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSEB Update: 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा नहीं होगी आयोजित, ग्रेस मार्क्स से होंगे पास

Bihar Board Compartment Exam 2020 : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला किया है। इस साल दसवीं और बारहवीं दोनों कक्षाओं की कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।

2 min read
Google source verification
rpsc exam

rpsc exam

Bihar Board Compartment Exam 2020 : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला किया है। ऐसा कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर किया जा रहा है. इस साल बीएसईबी दसवीं और बारहवीं दोनों कक्षाओं की कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। इसकी जगह पर दोनों ही कक्षाओं के स्टूडेंट्स को एक या दो अंक का ग्रेस देकर पास कर दिया जाएगा। बोर्ड का यह कदम एकदम सबसे अलग है, ऐसा फैसला अभी तक किसी भी स्टेट ने नहीं लिया। दसवीं और बारहवीं के मिलाकर कुल 340633 फेल स्टूडेंट्स में से, जो एक या अधिकतम दो विषयों में फेल हुए थे, 214287 यानी दो लाख से ऊपर स्टूडेंट्स को पास कर दिया गया है।


कोरोना के कारण इस साल यह फैसला लिया गया है. दरअसल बिहार में कोरोना से हालात बदतर हो गए हैं. ऐसे में परीक्षाएं कराना बिलकुल भी सुरक्षित नहीं था. बोर्ड के इस प्रपोजल को डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन ने मान लिया. हालांकि कितने ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है लेकिन बोर्ड के इस निर्णय से बहुत से स्टूडेंट्स ने राहत की सांस ली है जो परीक्षा आयोजित होने से कोरोना के कारण डर रहे थे. बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने कहा कि, वे स्टूडेंट्स जो हायर साइड पर थे उन्हें ग्रेस मार्क्स देकर पास किया गया है. पास स्टूडेंट्स की नयी लिस्ट बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है.


जानें कितने होंगे पास
बोर्ड के इस निर्णय के बाद पास स्टूडेंट्स का आंकड़ा कुछ इस प्रकार बदला है. इस साल इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 132486 उम्मीदवारों में से, एक विषय में 46005 कैंडिडेट्स और 86481 कैंडिडेट्स दो विषयों में फेल थे. जबकी दसवीं में कुल 208147 कैंडिडेट्स में से एक विषय में 108459 और दो विषयों में 99688, फेल हुए थे. ग्रेस मार्क्स के बाद इंटरमीडिएट की परीक्षा में 72610 और उम्मीदवार (54.81%) पास हो गए हैं, जबकि 141677 और उम्मीदवार (68.07%) मैट्रिक में पास हो गए हैं।