9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Board Result: 12वीं रिजल्ट के बाद अब इस तारीख तक जारी हो सकता है 10वीं का रिजल्ट, बोर्ड अध्यक्ष ने दी यह जानकारी

BSEB 10वीं की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 15.68 लाख छात्रों ने भाग लिया।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Anurag Animesh

Mar 26, 2025

Bihar Board Result

Bihar Board Result

Bihar Board Result: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद अब 10वीं के परिणाम का इंतजार किया जा रहा है। बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 2025 का परिणाम 31 मार्च तक घोषित किया जा सकता है। इस समय परिणाम जारी करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और बोर्ड सभी आवश्यक प्रयासों में जुटा हुआ है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मंगलवार को इंटर परीक्षा के परिणाम की घोषणा करते हुए इस बात की जानकारी दी। वर्तमान में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 28 मार्च तक बिहार बोर्ड 10वीं के परिणाम जारी किए जा सकते हैं, क्योंकि 31 मार्च को ईद का त्योहार है, और 30 मार्च को रविवार तथा 29 मार्च को छात्र संघ चुनाव है।

यह खबर भी पढ़ें:-REET Answer Key 2024: रीट आंसर की हुई जारी, सीधे इस लिंक से करें डाउनलोड

Bihar Board 10th Result: इतने छात्रों ने लिया था भाग


बता दें कि इस वर्ष BSEB 10वीं की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 15.68 लाख छात्रों ने भाग लिया। परीक्षा के परिणाम को छात्र आधिकारिक वेबसाइटों results.biharboardonline.com, biharboardonline.com, और biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकेंगे।

यह खबर भी पढ़ें:-Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड 12वीं में टॉप करने वाली किसान की बेटी प्रिया जायसवाल ने इन्हें दिया सफलता का श्रेय, बनना चाहती हैं डॉक्टर

Bihar Board 12th Result: इतने प्रतिशत छात्रों ने किया पास

इस बार के बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में तीनों स्ट्रीम की बात करें तो साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है। बिहार बोर्ड 12वीं साइंस टॉपर प्रिया जायसवाल ने 484 मार्क्स (96.8 फीसदी) बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स टॉपर अंकिता कुमारी ने 473 मार्क्स (94.6 फीसदी) हासिल किए हैं और बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स टॉपर रौशनी कुमारी ने 475 मार्क्स (95 फीसदी) हासिल किया है।

Bihar Board: पिछले साल ऐसा रहा था परिणाम


पिछले साल के बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की बात करें तो परिणाम 31 मार्च 2024 को घोषित किए गए थे। इस परीक्षा में कुल 82.91 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी। जिला स्कूल पूर्णिया के शिवंकर कुमार ने 97.80 प्रतिशत (489) अंक लाकर राज्यभर में टॉप किया था। वहीं दूसरे स्थान पर समस्तीपुर जिले के आदर्शकुमार (97.60 प्रतिशत - 488 अंक) रहे थे।

यह खबर भी पढ़ें:-Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में बेटियों का जलवा, तीनों स्ट्रीम में बेटियों ने किया टॉप, जानें नाम