
Bihar BSTET 2019-20 Admit Card : बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किये जाने तिथियों की घोषणा कर दी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार एसटीईटी के एडमिट कार्ड की तिथि का नोटिफिकेशन जारी किया है।
बीएसईबी के अनुसार, बिहार एसटेट 2019 परीक्षा के एडमिट कार्ड 25 अगस्त 2020 को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए जाएंगे। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे 25 अगस्त से बिहार बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
कब होगी परीक्षा
बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (Bihar TET) का आयोजन 9 सितंबर से लेकर 21 सितंबर 2020 तक किया जाएगा। कोरोना वायरस महामारी के कारण यह परीक्षा दो बार स्थगित की जा चुकी है। परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी 2020 को किया गया था। लेकिन परीक्षा के दौरान ही प्रश्नपत्र की फोटो वायरल होने के कारण इसे रद्द कर दिया गया था।
इस परीक्षा के जरिए बिहार में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर पर शिक्षकों के करीब 37,440 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसके लिए 2,42,241 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
Published on:
19 Aug 2020 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
