
Bihar Government Teachers
Government Teachers: बिहार के शिक्षकों के लिए एक बहुत ही जरूरी खबर सामने आ रही है। बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों पर शिकंजा और कसने की तैयारी शिक्षा विभाग ने कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब शिक्षकों की दिन में तीन बार हाजिरी लगवाने का फैसला किया गया है। यह फैसला शिक्षा विभाग के एक बैठक के बाद लिया गया है। बच्चों के बेहतर पढ़ाई और शिक्षकों के नियमित उपस्थिति के लिए यह फैसला लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विभाग का यह फैसला 1 दिसंबर से लागू हो सकता है। विभाग ने अपनी ओर से इस संबंध में तैयारी कर ली है। अभी स्कूलों में शिक्षकों की दिन में दो बार हाजिरी लगाई जाती है, लेकिन कई जगहों से ऐसी शिकायत मिल रही थी कि शिक्षक स्कूली समय के बीच में अनुपस्थित रहते थे। इसलिए यह फैसला लिया गया है।
विभाग का यह मानना है कि इस फैसले से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर लगाम लगेगी और पढ़ाई की गुणवत्ता बेहतर होगी। जानकारी के अनुसार शिक्षकों की तीसरी हाजिरी औचक तरीके से लगवाई जाएगी। जिलाधिकारी या शिक्षा विभाग के अधिकारी किसी भी स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति को देख सकते हैं। औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों पर कई कार्रवाई किया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें:-बिना CAT क्लियर किए कर सकते हैं IIM Ahmedabad से MBA
Updated on:
26 Nov 2024 12:00 pm
Published on:
25 Nov 2024 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
