30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Police Constable Vacancy 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जान लें अंतिम तारीख सहित अन्य डिटेल्स

Bihar Police Constable Recruitment: कुल वैकेंसी की बात करें तो इस भर्ती के माध्यम से कुल 19,838 पदों को भरा जाएगा, जिनमें से 6,717 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। इतने सीटों पर महिला उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Anurag Animesh

Mar 18, 2025

Bihar Police Constable Vacancy 2025

Bihar Police Constable Vacancy 2025

Bihar Police Constable Vacancy 2025: बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 19,838 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 मार्च 2025 यानी आज से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC) की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर 18 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया जा चुका है।

Bihar Police Constable Vacancy 2025: इतने पदों पर होनी है भर्ती


कुल वैकेंसी की बात करें तो इस भर्ती के माध्यम से कुल 19,838 पदों को भरा जाएगा, जिनमें से 6,717 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। इतने सीटों पर महिला उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।

Bihar Police Constable Vacancy 2025 Notification

Bihar Police Constable Recruitment: ये होनी चाहिए योग्यता


इस भर्ती आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आयु सीमा की बात करें तो 1 अगस्त 2025 तक उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए आयु में जरुरी छूट दी जाएगी। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट और एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। महिला और एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 180 रूपये का भुगतान करना होगा। वहीं अन्य सभी श्रेणियों के लिए 675 रूपये
आवेदन शुल्क तय किया गया है।

Bihar Police Constable Vacancy: ऐसे कर सकते हैं आवेदन


आवेदन करने के लिए CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाना होगा।


वेबसाइट के होमपेज पर "पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025" के आवेदन लिंक पर क्लिक करें।


नया रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें।


आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।


आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें।

Bihar Police Constable Bharti: ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन


उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार ही आगे की चयन प्रक्रियाओं में शामिल हो सकेंगे।