8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Teacher Transfer Policy : अब अपने ही शहर में रहकर शिक्षक कर पाएंगे काम, एक ही स्कूल में पढ़ा सकेंगे पति-पत्नी

Bihar Teacher Transfer Policy : सरकार की इस पॉलिसी के मुताबिक अगर कोई टीचर हृदय रोग, कैंसर या किडनी की बीमारी से पीड़ित है, तो वैसे...

2 min read
Google source verification

पटना

image

Anurag Animesh

Oct 08, 2024

Bihar Teacher Transfer Policy

Bihar Teacher Transfer Policy : बिहार में काम कर रहे सरकारी शिक्षकों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। विभाग शिक्षकों के लिए नई ट्रांसफर एंड पोस्टिंग पॉलिसी (Bihar Teachers Transfer Policy) लेकर आयी है। जिसमें शिक्षकों के ट्रांसफर और्व पोस्टिंग को लेकर कई तरह के मापदंड तय किये गए हैं। इसमें कई तरह के प्रावधान किये गए हैं, जैसे, अब पति-पत्नी एक ही स्कूल में पढ़ा सकेंगे यानी उनकी पोस्टिंग अलग-अलग स्कूलों में नहीं होगी। दिव्यांगों को उनके गृह जिले में तैनात किया जाएगा, आदि।

यह खबर भी पढ़ें :- Public Holiday : अक्टूबर में शिक्षकों को लगातार 4 दिन की छुट्टी, जानिए दिन और तारीख

Bihar Teacher Transfer Policy : इन सभी को मिलेगा लाभ


सरकार की इस पॉलिसी के मुताबिक अगर कोई टीचर हृदय रोग, कैंसर या किडनी की बीमारी से पीड़ित है, तो वैसे शिक्षकों को ट्रांसफर-पोस्टिंग में प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही पति-पत्नी में कोई ज्यादा बीमार रहता है तो शिक्षक पति या शिक्षक पत्नी का ट्रांसफर उसी स्कूल में हो सकता है। ताकि दोनों को बहुत ज्यादा परेशानी काम करने में न आ सके।

यह खबर भी पढ़ें :-ये हैं यूपी का सबसे बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज | Best Engineering College In UP

Bihar Teacher Transfer Policy : ऑनलाइन करना होगा आवेदन


ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए जो भी शिक्षक इच्छुक हैं, उन्हें ऑनलाइन माध्यम से ई-शिक्षाकोष एप पर आवेदन करना होगा। इस संबंध में शिक्षा मंत्री ने कहा है कि शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए जल्द ही आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और सीसी साल के दिसंबर तक उन्हें नए स्कूलों में तैनात किया जाएगा। लेकिन जो इच्छुक हैं उन्हीं का ट्रांसफर-पोस्टिंग किया जाएगा। हर पांच साल में ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया की जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें :- DU : अब दिल्ली यूनिवर्सिटी से ले सकेंगे एक साथ दो डिग्री, जान लीजिये शर्तें

Bihar Teacher Transfer Policy : नजदीक इलाके में रखने की होगी कोशिश


इन सब के अलावा यह नियम भी तय किया गया है कि नियमित शिक्षक, बीपीएससी या साक्षमता परीक्षा पास शिक्षक ट्रांसफर के लिए आवेदन नहीं देते हैं तो अपने मूल विद्यालय में ही बने रहेंगे। उन शिक्षकों का पांच साल का कार्यकाल पूरा होने पर विभाग विचार करेगा। ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए 10 विकल्प दिए जाएंगे साथ ही इस बात की कोशिश की जाएगी कि शिक्षक के अनुमंडल या जिले के नजदीक वाले इलाके में रखा जाए। इसके अलावा और भी जानकारी लेने के लिए शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी ली जा सकती है।

यह खबर भी पढ़ें :- घर बैठे मंगा पाएंगे पुस्तकें, Amazon पर मिलेंगी NCERT की किताबें, स्कूल-कॉलेज भी थोक में कर पाएंगे आर्डर