
Bihar Teacher vacancy 2025(Symbolic Image-Freepik)
Bihar Teacher vacancy 2025: बिहार में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका आया है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य के शिक्षा विभाग के अंतर्गत विशेष विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। कुल 7000 से अधिक पदों पर यह भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 2 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। यह नियुक्ति विशेष विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 और कक्षा 6 से 8 के लिए की जाएगी। इसमें श्रवण बाधित, दृष्टिबाधित, वाणी और भाषा विकार, स्वलीनता (Autism), विशेष अधिगम अक्षमता और बहु दिव्यांगता जैसे क्षेत्रों के लिए शिक्षकों की जरूरत होगी।
प्राथमिक स्तर (कक्षा 1-5): उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इसके साथ ही, भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) से मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में डी.एल.एड और वैध सीआरआर नंबर अनिवार्य है।
माध्यमिक स्तर (कक्षा 6-8): उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए, साथ ही विशेष शिक्षा में बी.एड (RCI से मान्यता प्राप्त) और वैध सीआरआर नंबर आवश्यक है।
साथ ही, संबंधित स्तर के लिए BSSTET (Paper-I या Paper-II) पास होना और दिव्यांगता संबंधित 6 माह का अध्यापन प्रशिक्षण होना भी जरूरी है।
आयु सीमा (1 अगस्त 2025 के अनुसार)
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु (1 अगस्त 2023 के अनुसार):
सामान्य वर्ग (पुरुष): 37 वर्ष
पिछड़ा/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (सभी): 40 वर्ष
अनुसूचित जाति/जनजाति (सभी): 42 वर्ष
भर्ती के लिए केवल लिखित परीक्षा होगी। यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQ) में ली जाएगी। कोई साक्षात्कार नहीं होगा। परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। स्पेशल स्कूल टीचर (कक्षा 1-5) 5534 और
स्पेशल स्कूल टीचर (कक्षा 6-8) के लिए 1745 सीटों पर भर्ती की जानी है।
वेतनमान
कक्षा 1-5: ₹25,000 प्रतिमाह
कक्षा 6-8: ₹28,000 प्रतिमाह
Published on:
21 Jun 2025 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
