
rajasthan university, exam, result, UG, PG, UOR, university of rajasthan, RTU, Rajasthan technical university
अब इंजीनियरिंग विद्यार्थियों को सेमेस्टर में फेल होने या बेक आने पर एक साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए विद्यार्थी अगले सेमेस्टर में ही बेक का पेपर दे सकेंगे। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय ने इसी सत्र से यह नियम लागू किया है, जिससे प्रदेश में बीटीयू के अधीन इंजीनियरिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों को राहत मिलेगी।
यह पहला विश्वविद्यालय है जिसने अगले सेमेस्टर में ही बेक या फेल का पेपर देने की सुविधा इंजीनियरिंग विद्यार्थियों को दी है। इससे विद्यार्थी पहले साल में ही अपना पेपर क्लीयर कर सकेंगे। विश्वविद्यालय के डॉ. बी.एल. शर्मा ने बताया कि राजस्थान टेक्नीकल यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों को प्रथम सेमेस्टर में बेक का पेपर तीसरे सेमेस्टर में देना पड़ता था, लेकिन अब बीटीयू में प्रथम सेमेस्टर में बेक का पेपर दूसरे सेमेस्टर में ही देने की व्यवस्था की गई है।
बीटीयू की ओर से पहली बार करवाई गई परीक्षा का परिणाम 40 प्रतिशत रहा तथा 60 प्रतिशत विद्यार्थी फेल हुए। बीटीयू के कुलपति प्रो. एच.डी. चारण का कहना है कि इसी सत्र से इंजीनियरिंग विद्यार्थियों को अगले सेमेस्टर में ही बेक या फेल का पेपर देने की सुविधा दी गई है। यह राज्य का पहली यूनिवर्सिटी है जिसने यह नियम लागू किया है। इससे विद्यार्थियों को काफी राहत मिलेगी।
Published on:
17 Mar 2019 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
