23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के 32 इंजीनियरिंग कॉलेजों की ग्रेडिंग जारी, ये है 5 सर्वश्रेष्ठ कॉलेज

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय ने प्रदेश के ३२ इंजीनियरिंग कॉलेजों की ग्रेडिंग जारी की है। ग्रेडिंग में जोधपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के अलावा लक्ष्मीदेवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलोजी पहले स्थान पर रखा गया है।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Jul 22, 2018

Education,Engineering college,education news in hindi,top college,top universities,bikaner Technical University,

bikaner technical university, education, top universities,top college, education news in hindi, engineering college

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय ने प्रदेश के ३२ इंजीनियरिंग कॉलेजों की ग्रेडिंग जारी की है। इससे इन कॉलेजों में अब स्वस्थ प्रतिस्पर्धा शुरू हो जाएगी। ग्रेडिंग में जोधपुर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, जोधपुर ८६६ अंकों के साथ पहले स्थान पर रहा है। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय की स्थापना के १०० दिन पूरे होने पर शनिवार को कुलपति प्रो. एचडी चारण ने पत्रकारों को बताया कि विवि के लिए राज्य सरकार ने मुफ्त में ३० एकड़ जमीन जोड़बीड़ आवासीय क्षेत्र में स्वीकृत की है। भवन निर्माण के लिए एस्टीमेट सरकार को भेज दिया है। पहले चरण में एकेडमिक व परीक्षा भवन आदि बनाए जाएंगे। इन पर १५ करोड़ रुपए खर्च होंगे, लेकिन सरकार ने अभी तक बजट नहीं दिया। बजट मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ेः रोबोटिक इंजीनियरिंग सहित फॉरेन कोर्स की बढ़ रही है डिमांड, दिलाते हैं लाखों का पैकेज

ये भी पढ़ेः सरकारी कॉलेज से डॉक्टर बनना महंगा, 17 गुना बढ़ाई MBBS की फीस

ये कॉलेज शीर्ष पांच में
ग्रेडिंग में जोधपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के अलावा लक्ष्मीदेवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलोजी, अलवर को ७४५ अंकों के साथ दूसरा, अलवर के ही इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलोजी को ६४६ अंको के साथ तीसरा, अलवर के मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी एण्ड रिसर्च सेंटर को ६३६ अंको के साथ चौथा व सीकर के शोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटन्स को ६०४ अंकों के साथ पांचवां स्थान दिया गया है।

विद्यार्थी अनुपस्थित तो अभिभावक को मैसेज
कुलपति ने बताया कि विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बीटीयू ने एक सॉफ्टवेयर तैयार करवाया है, जो सभी संबद्ध संस्थानों को नि:शुल्क दिया जाएगा। इस सॉफ्टवेयर में छात्रों के शिक्षण और उपस्थिति का रिकॉर्ड रहेगा। यदि कोई छात्र अनुपस्थित रहता है, तो सॉफ्टवेयर तुरंत विद्यार्थी के माता-पिता को मैसेज भेज देगा और संस्थान के प्रमुख को सूचित करेगा। संस्थान प्रमुख इस सॉफ्टवेयर से छात्रों की उपस्थिति और शिक्षण रिकॉर्ड आदि की निगरानी कर सकता है।