19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर चाहिए बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर तो इस तरह लिखिए, जानें आंसर लिखने का सही तरीका

Writing Tips: किसी भी स्टूडेंट्स के लिए अच्छे नंबर लाना कड़ी मेहनत के साथ- साथ उसके आंसर लिखने के तरीके पर भी निर्भर करता है। परीक्षक को प्रभावित करने और अपनी प्रतिभा के लिए अतिरिक्त अंक अर्जित करने के लिए, आपको पता होना चाहिए कि बोर्ड परीक्षा के लिए उत्तर कैसे लिखना है।

2 min read
Google source verification
,

Right Way Of Writing Answer

Right Way Writing Answers: किसी भी स्टूडेंट्स के लिए अच्छे नंबर (Marks) लाना कड़ी मेहनत के साथ- साथ उसके आंसर लिखने के तरीके पर भी निर्भर करता है। कई बार ऐसा होता है की परीक्षा के समय बच्चे पढ़ाई में अपने आप को पूरी तरह से झोंक देते है। जितने भी सब्जेक्ट्स होते है सभी को अच्छी तरह याद कर लेते है और जैसे जैसे board exam नजदीक आते है ये प्रक्रिया और तेज हो जाती है, परंतु जब यह टाइम आता है की बोर्ड एग्जाम में कैसे लिखे तो बच्चे अपने उत्तरों में अच्छे से सामंजस्य नहीं बिठा पाते, जिससे अंक कम आते हैं। ऐसे में कई सारी ऐसी जरूरी बातें और टिप्स बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकतें है। ऐसे में परीक्षक को प्रभावित करने और अपनी प्रतिभा के लिए अतिरिक्त अंक अर्जित करने के लिए, आपको पता होना चाहिए कि बोर्ड परीक्षा के लिए उत्तर कैसे लिखना है। व्याकरण संबंधी त्रुटि नहीं होने के साथ -साथ आपको किस तरह आंसर लिखने हैं हम आपको बताते है।

बोर्ड परीक्षा में आंसर कैसे लिखे ?

प्रश्नों का सही चुनाव
- बोर्ड एग्जाम में प्रश्न पत्र के ऊपर सभी उत्तरों को लिखने की समय सीमा होती है। उसी समय सीमा में बच्चों को अपने सभी प्रश्नों के उत्तर देने पड़ते हैं। अतः जब भी उत्तर लिखने हो तो सबसे पहले अपने दिमाग में ये सोच ले कि आपको पहले कौन कौन से उत्तर स्पष्ट रूप से याद हैं और समय सीमा के तहत अपने लिखने की स्पीड भी अच्छी रखे ताकि आप सभी प्रश्नों के उत्तर समय सीमा के रहते लिख सके।

प्रश्नपत्र को ध्यान से पढ़ें - हमेशा देखा जाता है कि छात्र पेपर मिलने के तुरंत बाद ही उत्तर लिखना शुरू कर देता है। यह गलत है। पहले पेपर को धैर्य से पढ़ें। बोर्ड इसके लिए 15 मिनट का अलग से समय भी देता है। पेपर पढ़ने से टाइम मैनेजमेंट आसान हो जाएगा। आपको सभी नियम पता चल जाएंगे। आपको यह भी पता चल जाएगा कि कौन सा प्रश्न आपके लिए कठिन है।

यह भी पढ़ें- NEET PG काउंसलिंग प्रक्रिया 15 जुलाई से हो सकती शुरू, यहां देखें अपडेट


अनावश्यक लिखने से बचे - शब्द सीमा के संबंध में प्रत्येक प्रश्न का उत्तर दें। अपने लेखन में केवल प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक जानकारी शामिल करें। केवल उतना ही लिखें जितना प्रश्न के लिए आवश्यक हो अर्थात टू द प्वाइंट, ऐसा करने से आपका समय भी बचेगा। उत्तर लिखते समय शब्दों के बीच समानता बनाए रखें।

थोड़ा सोचें -किसी भी प्रश्न का उत्तर लिखने से पहले कुछ सेकेंड सोच कर उत्तर तैयार करें और फिर देखें अधिक स्पष्ट रूप से लिखने में सहायता करेगा।

मानचित्र या चार्ट का प्रयोग करें - अगर आपके पास ऐसा प्रश्न आता है जिसमें आप चित्र बना सकते हैं। तो ऐसे प्रश्न के उत्तर में आपको चित्र बना कर उत्तर लिखना चाहिए। इससे शिक्षक को समझने में आसानी होती है। उदाहरण – अगर कोई प्रश्न किसी राज्य से से जुड़ा है तो आप उस राज्य का मानचित्र बना सकते हो।

यह भी पढ़ें-आखिरी 20 दिनों में JEE Main सेशन 2 के लिए सफलता पाने के टिप्स, इस तरह करें तैयारी